Last Updated: Sunday, April 20, 2014, 20:45

शारजाह : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के तहत आज (रविवार को) शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। किंग्स इलेवन में एक परिवर्तन किया गया है। ऋषि धवन की जगह मुरली कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है। वहीं रॉयल्स में भी एक परिवर्तन किया गया है। रॉयल्स के कप्तान शेन वाट्सन ने बताया कि ब्रैड हौज तबीयत खराब होने के कारण इस मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हौज की जगह स्टीव स्मिथ को शामिल किया गया है।
LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY» टीमें इस प्रकार हैं:-
राजस्थान रॉयल्स : शेन वाट्सन (कप्तान), अभिषेक नायर, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टूअर्ट बिन्नी, स्टीव स्मिथ, रजत भाटिया, जेम्स फॉल्कनर, केन रिचर्डसन, धवल कुलकर्णी, प्रवीण टाम्बे।
किंग्स इलेवन पंजाब : जॉज बैली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विरेंद्र सहवाग, ग्लेन मैक्सवेल, अक्षर पटेल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मिशेल जॉनसन, मुरली कार्तिक, परविंदर अवाना, लक्ष्मीपति बालाजी।
First Published: Sunday, April 20, 2014, 20:13