आईपीएल-7: आज राजस्थान के सामने होंगे रॉयल चैलेंजर्स

आईपीएल-7: आज राजस्थान के सामने होंगे रॉयल चैलेंजर्स

आईपीएल-7: आज राजस्थान के सामने होंगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू : किंग्स इलेवन से मिली पिछली हार से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मनोबल कुछ कमजोर तो जरूर हुआ होगा, पर रविवार को जब वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के 35वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना करने उतरेंगे तो उन्हें अपने घरेलू दर्शकों का समर्थन भी प्राप्त होगा। आठ में से तीन मैच जीतकर छठे पायदान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स के लिए रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला मैच शीर्ष चार में जगह बनाने का सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।

आठ मैचों में पांच जीत के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद रॉयल्स ने अब तक एक टीम के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रॉयल्स के खिलाफ हालांकि रॉयल चैलेंजर्स के लिए यह मैच इतना आसान भी नहीं होगा। आईपीएल-7 में रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स की बल्लेबाजी 70 रन पर बिखर गई थी। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स पर रविवार को जबरदस्त दबाव रहेगा।

दूसरी ओर धुरंधर बल्लेबाजों की मौजूदगी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स की बल्लेबाजी अब तक प्रभावहीन ही रही है। क्रिस गेल, कप्तान विराट कोहली, आईपीएल-7 के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी अब तक अपनी प्रतिभा से न्याय नहीं कर पाए हैं।

सिर्फ अब्राहम डिविलियर्स ही रॉयल चैलेंजर्स के लिए निरंतर प्रदर्शन कर सके हैं और शीर्ष 20 बल्लेबाजों में जगह बनाने में कामयाब हो सके हैं। डिविलियर्स आठ पारियों में 224 रनों के साथ नौवें पायदान पर हैं।

रॉयल्स की तरफ से हालांकि अजिंक्य रहाणे (224) ने भी डिविलियर्स जितने ही रन बनाकर आठवां स्थान हासिल किया है, लेकिन रॉयल्स के लिए संजू सैमसन, और शेन वाट्सन ने भी निरंतर बेहतर योगदान दिया है।

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी लाइनअप के उलट रॉयल चैलेंजर्स ने गेंदबाजी में कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। युजवेंद्र चहल जहां आईपीएल-7 के दूसरे सबसे किफायती गेंदबाज हैं, वहीं तेज गेंदबाज वरुण एरॉन (12 विकेट) और मिशेल स्टार्क (11 विकेट) विकेट लेने के मामले में क्रमश: छठे और आठवें पायदान पर हैं।

गेंदबाजी में हालांकि रॉयल्स का प्रदर्शन भी उम्दा रहा है। 13 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद प्रवीण ताम्बे रॉयल्स के सबसे सफल गेंदबाज हैं, जबकि रजत भाटिया और शेन वाट्सन ने भी समय-समय पर अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीमों को घुटने टेकने पर मजबूर किया है।

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक का मुकाबला बराबरी का रहा है। कुल 13 मैच दोनों टीमों के बीच हुए हैं, जिसमें दोनों ने छह-छह में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच नहीं हो सका था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 11, 2014, 10:33

comments powered by Disqus