Last Updated: Sunday, May 4, 2014, 16:01

बेंगलुरू : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के तहत अरब संस्करण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खास सफल नहीं रहे, और अब वतन वापसी के साथ दोनों टीमें रविवार को जब एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक दूसरे के सामने होंगी तो उनका मकसद आईपीएल में वापसी करने पर रहेगा। हालांकि घरेलू मैदान पर होने के कारण रॉयल चैलेंजर्स के लिए यह मैच वापसी के अधिक अनुकूल रहेगा।
दोनों ही टीमों को अब तक खेले गए पांच-पांच मैचों में दो में सफलता मिली है।
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स ने लगातार दी जीत के साथ आईपीएल-7 की बेहतरीन शुरुआत की, लेकिन पिछले तीन मैचों में मिली लगातार हार से उनका हौसला थोड़ा जरूर कम हुआ होगा।
दूसरी ओर गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को मात देकर सनराइजर्स थोड़े ऊर्जावान होंगे। हालांकि सनराइजर्स बल्लेबाजी में अभी अपेक्षानुरूप और सतत प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
सनराइजर्स ने हालांकि गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस बार उनके पास डेल स्टेन और भुवनेश्वर कुमार की विश्वस्तरीय गेंदबाजी आक्रमण है, जो इस सिरीज में पूरी लय में भी है। वहीं लेग स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा और डारेन सैमी ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है।
सनराइजर्स को मिली दोनों जीतों में उनकी बल्लेबाजी का विशेष योगदान रहा, जिसमें डेविड वार्नर और एरॉन फिंच की अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं। सनराइजर्स की चिंता कप्तान शिखर धवन के खराब फॉर्म से बढ़ गई है। आईपीएल-7 के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह भी टीम को कुछ खास योगदान देने में असफल ही रहे हैं।
दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स की बल्लेबाजी लाइनअप में कई बेहतरीन नाम जुड़े हुए हैं, हालांकि वे भी अभी अपनी प्रतिभानुरूप प्रदर्शन करने में असफल ही रहे हैं। शुरुआती चार मैचों में टीम से बाहर रहे क्रिस गेल की पांचवें मैच में वापसी का भी टीम को कोई फायदा नहीं मिला, और गेल के मुताबिक उनका स्वास्थ्य अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है।
हालांकि रॉयल चैलेंजर्स की बल्लेबाजी लाइनअप को देखते हुए उनसे किसी भी मैच में तूफानी बल्लेबाजी की आशा की जा सकती है। अब्राहम डिविलियर्स का प्रदर्शन जरूर रॉयल चैलेंजर्स को स्थिरता प्रदान करता है।
शनिवार को होने वाले मैच सहित आईपीएल-7 के शेष सात में से पांच मैच रॉयल चैलेंजर्स घरेलू मैदान पर खेलेगा जिसका निश्चित तौर पर उन्हें फायदा मिल सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाजों ने कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। मिशेल स्टार्क और मोर्ने मोर्कल जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गेंदबाजों के साथ युवा वरुण आरोन ने बेहद उम्दा गेंदबाजी की है। एक अन्य युवा स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। चहल कोलाकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन के बाद आईपीएल-7 में अब तक दूसरे सबसे किफायती गेंदबाज हैं।
घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स की वापसी की संभावनाएं हैं, वहीं इलाके में पिछले दिनों हुई छिटपुट मानसून से पहले आई बारिश को देखते हुए पिच की भूमिका भी इस मैच में अहम रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 4, 2014, 16:01