आईपीएल-7: रोमांच से भरपूर सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को हराया

आईपीएल-7: रोमांच से भरपूर सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को हराया

आईपीएल-7: रोमांच से भरपूर सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को हरायाअबु धाबी: राजस्थान रॉयल्स टीम ने मंगलवार को शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए रोमांच से भरपूर सुपर ओवर तक खिंचे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। सुपर ओवर भी टाई होने के बाद राजस्थान रॉयल्स को अधिक संख्या में चौके लगाने के कारण विजयी घोषित किया गया। आईपीएल-7 का यह पहला सुपर ओवर मैच था। राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 152 रन बनाए थे। जवाब में खेलते हुए नाइट राइडर्स ने भी आठ विकेट पर 152 रन बनाए।

LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY»

मैच सुपर ओवर तक खिंचा। सुपर ओवर में नाइट राइडर्स ने 11 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने कोटे के छह गेंदों पर 11 रन बनाए। अब मैच का फैसला सबसे अधिक चौके लगाने टीम के हक में जाना था और इस मामले में राजस्थान रॉयल्स (17) ने नाइट राइर्ड्स 12) को पीछे छोड़ दिया।

मैच के मुख्य हिस्से में 11 रन देकर तीन विकेट लेने और उसका रुख राजस्थान रॉयल्स की ओर पलटने वाले जेम्स फाल्कनर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। फाल्कनर ने सुपर ओवर में सिर्फ 11 रन दिए। राजस्थान रॉयल्स ने पांचवां मैच खेलते हुए तीसरी जीत हासिल की जबकि नाइट राइर्ड्स को पांच मैचों में तीसरी हार मिली।

सुपर ओवर का रोमांच:-

सुपर ओवर में सूर्यकुमार यादव और शाकिब अल हसन नाइट राइर्ड्स के लिए बल्लेबाजी के लिए आए। यादव को जेम्स फाल्कनर द्वारा फेंकी गई पहली ही गेंद पर रन आउट कर दिया गया। वह दो रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए। दूसरी गेंद पर मनीष पांडेय ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर शाकिब ने भी एक रन लिया। चौथी गेंद पर मनीष ने शानदार छक्का लगाया। पांचवीं गेंद पर मनीष एक रन ले सके। अंतिम गेंद पर शाकिब दो रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए। इस तरह नाइट राइर्ड्स ने कुल 11 रन बनाए।

राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी हेतु शेन वॉटसन और स्टीवन स्मिथ आए। सुनील नरेन द्वारा फेंके जा रहे इस ओवर की पहली गेंद पर वॉटसन ने एक रन लिया। दूसरी गेंद पर स्मिथ ने दो रन लिए। तीसरी गेंद पर स्मिथ एक रन ले सके। वॉटसन ने चौथी गेंद पर तेज चौका लगाया। अब दो गेंदों पर चार रनों की जरूरत। पांचवीं गेंद पर वॉटसन एक रन ले सके। एक गेंद पर अब तीन रनों की जरूरत। स्मिथ ने दो रन लिए और सुपर ओवर भी टाई हो गया लेकिन चौके लगाने के मामले में आगे होने के कारण राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच जीत लिया।

नाइट राइडर्स ने 152 रन बनाकर मैच टाई किया:-

इससे पहले, नाइट राइर्ड्स ने 153 रनों के अपेक्षाकृत चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए सावधान शुरूआत की। कप्तान गौतम गम्भीर (45) और मानविंदर बिसला (3) ने पहले विकेट के लिए 21 रन जोड़े। इसमें गम्भीर के 15 और बिसला के तीन रन शामिल हैं।

बिसला का विकेट केन रिचर्ड्सन ने लिया। इसके बाद गम्भीर और जैक्स कैलिस (13) ने दूसरे विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी अच्छी दिख रही थी लेकिन प्रवीण ताम्बे ने कैलिस को स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई।

कैलिस का विकेट 49 के कुल योग पर गिरा। कैलिस का स्थान लेने आए मनीष पांडेय और गम्भीर ने 36 रनों की साझेदारी करते हुए नुकसान की भरपाई का प्रयास किया। मनीष तेज खेल रहे थे और अपने इसी प्रयास को जारी रखने की कोशिश में वह 85 के कुल योग पर ताम्बे द्वारा पगबाधा कर दिए गए।

मनीष ने 11 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। कप्तान गम्भीर एक छोर सम्भाले हुए थे लेकिन मनीष के आउट होने के बाद उनका नियंत्रण भी खत्म हो गया। वह 88 के कुल योग पर रजत भाटिया की गेंद पर इकबाल अब्दुल्ला के हाथों लपके गए। गम्भीर ने 44 गेंदों पर चार चौके लगाए। आईपीएल-7 में उनकी यह सबसे बड़ी पारी है।

अंतिम 12 गेंदों पर नाइट राइर्ड्स को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। 19वां ओवर जेम्स फॉल्कनर कर रहे थे। फॉल्कनर ने इस ओवर में चार रन दिए और सूर्यकुमार यादव (31), रोबिन उथप्पा (0) और विनय कुमार (0) के विकेट लिए। यादव ने 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। शाकिब के साथ उनकी 49 रनों की साझेदारी हुई।

अंतिम ओवर में नाइट राइर्ड्स को 12 रन चाहिए थे। शाकिब ने केन रिचर्ड्सन द्वारा फेंके गए इस ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन दूसरी गेंद पर वह दो रन लेने के प्रयास में पीयूष चावला (0) को रन आउट करा बैठे। अब चार गेंदों पर आठ रनों की जरूरत थी।

रिचर्ड्सन ने तीसरी गेंद वाइड फेंकी। चौथी गेंद पर सुनील नरेन (नाबाद 1) ने एक रन लिया। चौथी गेंद पर शाकिब कोई रन नहीं ले सके। पांचवीं गेंद पर शाकिब ने दो रन लिए। अब एक गेंद पर तीन रनों की जरूरत थी। शाकिब अंतिम गेंद पर दो रन ही ले सके। इस तरह यह मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया।

रहाणे की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 152 रन:-

अजिंक्य रहाणे (72) और कप्तान शेन वॉटसन (39) की अच्छी पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 152 रन बनाए। रहाणे ने 59 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का लगाया। वॉटसन ने अपनी 24 गेंदों पर पांच चौके लगाए।

राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसने 13 रनों के कुल योग पर करुण नायर (1) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद संजू सैमसन (20) और रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की।

सैमसन का विकेट 54 के कुल योग पर गिरा। सैमसन ने 19 गेंदों पर चार चौके लगाए। सैमसन की विदाई के बाद वॉटसन और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। वॉटसन का विकेट 118 के कुल योग पर गिरा।

इसके बाद 128 रनों के कुल योग पर स्टुअर्ट बिन्नी (0) भी पवेलियन लौट गए। बिन्नी और रहाणे के बीच 10 रनों की साझेदारी हुई और इसमें से सभी रन रहाणे ने बनाए। बिन्नी की विदाई के बाद स्टीवन स्मिथ (नाबाद 19) और रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए तेजी से 17 रनों की साझेदारी की। स्मिथ ने 11 गेंदों पर दो चौके लगाए।

रहाणे 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर विनय कुमार के शिकार हुए। जेम्स फॉल्कनर दो रनों पर नाबाद लौटे। नाइट राइर्डस की ओर से विनय कुमार ने दो विकेट लिए जबकि शाकिब अल हसन और मोर्ने मोर्कल ने एक-एक विकेट लिया।


First Published: Wednesday, April 30, 2014, 00:33

comments powered by Disqus