IPL-2014 : स्मिथ-फाकनर ने युवराज के करिश्मे पर पानी फेरा, 5 विकेट से जीता रॉयल्स

IPL-2014 : स्मिथ-फाकनर ने युवराज के करिश्मे पर पानी फेरा, 5 विकेट से जीता रॉयल्स

IPL-2014 : स्मिथ-फाकनर ने युवराज के करिश्मे पर पानी फेरा, 5 विकेट से जीता रॉयल्सबेंगलुरु : युवराज सिंह के बेमिसाल आलराउंड प्रदर्शन पर आस्ट्रेलिया के दो धुरंधरों स्टीवन स्मिथ और जेम्स फाकनर ने पानी फेरकर राजस्थान रायल्स को आज यहां आईपीएल के रोमांचक मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर पर पांच विकेट की जीत दिलायी।

युवराज ने फार्म में वापसी करके 38 गेंद पर सात चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 83 रन बनाये। उन्होंने एबी डिविलियर्स (32 गेंद पर 58) के साथ चौथे विकेट के लिये 132 रन की साझेदारी की। डिविलियर्स ने अपनी पारी में पांच छक्के और एक चौका लगाया। बेंगलूर ने आखिरी दस ओवर में 133 रन ठोके और कुल पांच विकेट पर 190 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

राजस्थान अच्छी शुरूआत के बावजूद बीच में तेजी से विकेट गंवाये। करूण नायर ने 56 रन की पारी खेली लेकिन स्मिथ (21 गेंद पर नाबाद 48) और फाकनर (17 गेंद पर नाबाद 41) ने डेथ ओवरों में रनों की बरसात करके बेंगलूर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इन दोनों ने केवल 32 गेंदों पर 85 रन की अटूट साझेदारी की जिससे राजस्थान 18.5 ओवर में ही पांच विकेट पर 191 रन बनाकर जीत दर्ज कर गया। युवराज ने 35 रन देकर चार विकेट लिये।

एक समय लग रहा था कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आज का दिन केवल युवराज के नाम होने वाला है लेकिन स्मिथ के इरादे कुछ और थे जबकि पिछले साल भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में अपने तूफानी तेवर दिखाने वाले फाकनर ने फिर से अपने बल्ले का जलवा दिखाया। यह आईपीएल में तीसरा अवसर है जबकि युवराज ने अर्धशतक बनाया और तीन या इससे अधिक विकेट लिये लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। यह बेंगलूर की नौ मैचों में छठी हार है और उसके लिये प्लेआफ में पहुंचने की राह बेहद कठिन हो गयी है। दूसरी तरफ से राजस्थान ने छठी जीत दर्ज की और उसके 12 अंक हो गये हैं।

रायल्स को पहला झटका बेंगलूर की इस सत्र की खोज यजुवेंद्र चहल ने रहाणे को विकेट के पीछे कैच आउट कराकर दिया लेकिन वह युवराज थे जिन्होंने चार गेंद के अंदर कप्तान शेन वाटसन और स्टुअर्ट बिन्नी को आउट करके आरसीबी को जोश में भर दिया था। युवराज ने अपनी खूबसूरत आर्म बाल पर वाटसन की गिल्लियां बिखेरी और फिर बिन्नी को डीप कवर पर कैच कराया। संजू सैमसन ने उन पर चौका और छक्का लगाया लेकिन युवराज ने इसी ओवर में स्वयं कैच लेकर इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के तेवरों को ठंडा कर दिया।

नायर ने एक छोर संभाल रखा था आखिर में युवराज ने ही उनका मिडिल स्टंप उखाड़ा। नायर ने अपनी पारी में आठ चौके लगाये। लेकिन दो आस्ट्रेलियाई धुरंधर स्मिथ और फाकनर हार नहीं मानने वाले थे। स्मिथ ने आरोन पर दो चौके और एक छक्का जड़ा जबकि फाकनर ने यही हाल हमवतन मिशेल स्टार्क का किया। इसके बाद स्मिथ ने अशोक डिंडा पर दो छक्के और दो चौके जड़कर कोहली की बौखलाहट बढ़ा दी। फाकनर ने 19वें ओवर में एक चौका और दो छक्के लगाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। उन्होंने स्क्वायर लेग पर विजयी छक्का जमाया। स्मिथ ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के जबकि फाकनर ने तीन चौके और तीन छक्के लगाये।

इससे पहले बेंगलूर की पारी युवराज और डिविलियर्स के इर्द गिर्द घूमती रही। उन्होंने ऐसे समय में 65 गेंद पर बड़ी शतकीय साझेदारी निभायी जबकि कप्तान विराट कोहली (4), विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (25 गेंदों पर 19 रन) और भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान विजय जोल (16) के विकेट गंवाने से टीम संकट में थी।

युवराज को स्पिन खेलने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने ताम्बे की गुगली पर स्वीप शाट से चौका लगाकर दसवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया और फिर तेवतिया की गेंद पर मिडविकेट पर छक्का लगाया। रजत भाटिया का स्वागत उन्होंने छक्का और चौका जड़कर किया। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने रिचर्डसन पर छक्का जड़कर केवल 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

वाटसन ने युवराज पर रोक लगाने के लिये गेंदबाजी में लगातार बदलाव किये। ताम्बे जब अपना दूसरा स्पैल करने के लिये आये तो फिर से युवराज ने आगे बढ़कर उनकी गेंद को आसानी से लांग आन पर छह रन के लिये भेजकर 15वें ओवर के शुरू में ही टीम का स्कोर तिहरे स्कोर में पहुंचा दिया। वाटसन की आफ स्टंप से बाहर गेंद करने की रणनीति भी नहीं चल पायी। युवराज ने उनकी ऐसी ही एक गेंद पर गगनदायी छक्का जड़ दिया था।

डिविलियर्स ने अपने तूफानी तेवर डेथ ओवरों के लिये बचाकर रखे थे। उन्होंने आखिरी ओवर में जेम्स फाकनर की गेंद पर आउट होने से पहले इस आस्ट्रेलियाई गेंदबाज के दो ओवरों में चार छक्के लगाये जबकि युवराज ने 19वें ओवर में पगबाधा आउट होने से पहले रिचर्डसन की गेंद दो बार छह रन के लिये भेजी। आखिरी तीन ओवरों में 52 रन बने। रिचर्डसन ने 43 रन देकर दो विकेट लिये। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 11, 2014, 20:31

comments powered by Disqus