आईपीएल 7 : युवराज की धमाकेदार पारी, आरसीबी ने दिल्ली को 16 रन से हराया

आईपीएल 7 : युवराज की धमाकेदार पारी, आरसीबी ने दिल्ली को 16 रन से हराया

आईपीएल 7 : युवराज की धमाकेदार पारी, आरसीबी ने दिल्ली को 16 रन से हरायाबेंगलूर : ‘सिक्सर किंग’ युवराज सिंह की नौ छक्कों की सजी से नाबाद 68 रन की पारी से बड़ा स्कोर खड़ा करने वाले रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने मंगलवार को यहां दिल्ली डेयरडेविल्स को 16 रन से हराकर आईपीएल सात में अपनी उम्मीदें बरकरार रखी। युवराज ने डेथ ओवरों में कातिलाना अंदाज में बल्लेबाजी करके 29 गेंद की अपनी पारी में नौ गगनदायी छक्के और एक चौका लगाया।

उनके अलावा एबी डिविलियर्स ने 33 और पार्थिव पटेल ने 29 रन का योगदान दिया। युवराज के धमाल से आरसीबी ने आखिरी चार ओवरों में 71 रन बटोरकर चार विकेट पर 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

दिल्ली को भी आखिरी चार ओवरों में 64 रन की दरकार थी लेकिन जेपी डुमिनी (48) के 18वें ओवर में आउट हो जाने से उसके प्रयासों को झटका लगा। केदार जाधव (37) ने हार नहीं मानी लेकिन उनका प्रयास नाकाफी साबित हुआ और दिल्ली सात विकेट पर 170 रन ही बना पाया। इससे पहले कप्तान केविन पीटरसन (33) और मयंक अग्रवाल (31) ने तीसरे विकेट के लिये 63 रन की साझेदारी की थी। बेंगलूर की तरफ से मुथया मुरलीधरन और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिये।

दिल्ली की हार का क्रम जारी है। यह उसकी दसवें मैच में आठवीं हार है जबकि बेंगलूर ने दसवें मैच में चौथी जीत दर्ज की और प्लेआफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को बनाये रखा। यह मैच पूरी तरह से युवराज के नाम पर रहा। राजस्थान रायल्स के खिलाफ पिछले मैच में 83 रन बनाने वाले बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने सचिन राणा के साथ पांचवें विकेट के लिये 34 गेंद पर 79 रन की अटूट साझेदारी की। इसमें राणा का योगदान 15 रन था।

मोहम्मद शमी ने लेग साइड पर गेंद की जिसे युवराज ने फाइन लेग पर छह रन के लिये भेजा। सिद्धार्थ कौल की नीची रहती फुलटास उनके बल्ले से निकलकर डीप मिडविकेट पर छक्के में तब्दील हुई। राहुल शुक्ला ने बाउंसर किया तो उसे उन्होंने स्कूप से छक्के के लिये भेज दिया। उनका बल्ला यहीं पर नहीं थमा। पारी के इस आखिरी ओवर में उन्होंने लांग आफ, डीप मिडविकेट और लांग लेग पर छक्के जड़कर कुल 27 रन बटोरे।

युवराज के छक्कों की बरसात से आहत दिल्ली पहले दो ओवर में अपनी सलामी जोड़ी गंवाने से फिर बैकफुट पर चला गया। अनुभवी मुरलीधरन ने पारी के पहले ओवर में मुरली विजय को पगबाधा आउट किया तो स्टार्क ने अगले ओवर में क्विंटन डिकाक का लेग स्टंप उखाड़ा। पीटरसन पर भी आते ही पवेलियन लौट जाते लेकिन विराट कोहली ने स्टार्क के अगले ओवर में उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया। पीटरसन ने युवा बल्लेबाज अग्रवाल के साथ पारी संवारने की कोशिश की।

अग्रवाल ने पहले मुरलीधरन और फिर यजुवेंद्र चहल की गेंद पर आगे बढ़कर छक्के लगाये लेकिन अबू नाचिम की गेंद पर इसी तरह का शाट लगाना उन्हें महंगा पड़ा। वह सीधे लांग आन पर खड़े राणा के सुरक्षित हाथों में चला गया। डुमिनी ने चहल पर लांग आन और मिडविकेट पर छक्के लगाये लेकिन पीटरसन शुरू से इस युवा लेग स्पिनर के सामने जूझते हुए नजर आये। इसी ओवर में वह चहल की लेग ब्रेक पर चूक गये और स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह क्रीज पर उरते दिनेश कार्तिक (1) ने मुरलीधरन की गेंद पर सीमा रेखा पर आसान कैच थमाया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 13, 2014, 20:12

comments powered by Disqus