Last Updated: Saturday, May 10, 2014, 18:28
हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग के यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले चार मैचों की सुरक्षा के लिए 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने कहा कि बम रोधी दस्ते की आठ इकाइयां भी मैच समाप्त होने तक लगातार सुरक्षा पर नजर रखेंगी।
इसके अलावा दो दमकल गाड़ियों को भी तैनात किया जाएगा। स्टेडियम को 12, 14, 18 और 20 मई को आईपीएल मैचों की मेजबानी करनी है। आनंद ने बताया कि इस दौरान स्टेडियम और इसके आसपास के क्षेत्र की निगरानी के लिए 58 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 18:28