IPL 7: सुपरकिंग्स ने नाइट राइडर्स को 34 रनों से रौंदा

IPL 7: सुपरकिंग्स ने नाइट राइडर्स को 34 रनों से रौंदा

IPL 7: सुपरकिंग्स ने नाइट राइडर्स को 34 रनों से रौंदारांची : ब्रैंडन मैकुलम के अर्धशतक के बाद रविंद्र जडेजा के फिरकी के जादू से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के वष्रा से प्रभावित 17 ओवर के मैच में शुक्रवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को 34 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।

चेन्नई की टीम ने मैकुलम (56) के अर्धशतक से तीन विकेट पर 148 रन बनाए। मैकुलम ने 40 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेलने के अलावा सुरेश रैना (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन भी जोड़े। इसके जवाब में केकेआर ने बायें हाथ के स्पिनर जडेजा (12 रन पर चार विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे टीम नौ विकेट पर 114 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 22 रन देकर तीन जबकि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 21 रन देकर एक विकेट चटकाया। कोलकाता की ओर से रोबिन उथप्पा (47) और यूसुफ पठान (41) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए।

इससे पहले बारिश के कारण मैच एक घंटा और 40 मिनट देर से शुरू हुआ जिसके कारण इसे 17 ओवर का कर दिया गया।

चेन्नई की यह छह मैचों में पांचवीं जीत है और टीम 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। कोलकाता की यह छह मैचों में चौथी हार है और उसके दो जीत से अभी सिर्फ चार अंक हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरूआत काफी खराब रही और उसने 38 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए। खराब फार्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज और कप्तान गौतम गंभीर (06) पारी के दूसरे ओवर में ही रन आउट हो गए। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 2, 2014, 20:14

comments powered by Disqus