Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 17:11

बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण में मंगलवार को होने वाले दूसरे और कुल 38वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरेंगे तो उनका उद्देश्य रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ आईपीएल में लगातार सातवीं हार से बचना रहेगा। डेयरडेविल्स टीम का आईपीएल-6 में बुरा प्रदर्शन आईपीएल-7 में भी जारी है। वे अब तक खेले गए नौ मैचों में सिर्फ दो जीत दर्ज कर सके हैं और अंकतालिका में तलहटी में चिपके हुए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स का प्रदर्शन भी हालांकि अपेक्षानुरूप नहीं रहा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल-7 के पिछले मैच में तो जैसे जीत उनके हाथ से फिसल गई। डेयरडेविल्स को वतन वापसी के बाद घरेलू दर्शकों के सामने लगातार तीन मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
डेयरडेविल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जहां धूमिल होती जा रही हैं, वहीं नौ मैचों में तीन जीत के साथ छठे पायदान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स को अब टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए जीत का बहुत अधिक जरूरत है। दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में अब तक कुल 12 मुकाबले हुए हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स ने सात में जीत हासिल की है। रॉयल चैलेंजर्स ने पिछले छह मैचों से लगातार डेयरडेविल्स को हराया है, और इस मैच में उनका उद्देश्य अपने घरेलू दर्शकों के समाने डेयरडेविल्स पर लगातार सातवीं जीत दर्ज करनी रहेगी।
टीमें : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, पार्थिव पटेल, अब्राहम डिविलियर्स, युवराज सिंह, विजय जोल, एल्बी मोर्कल, मिशेल स्टार्क, अशोक डिंडा, वरुण एरॉन, युजवेंद्र चहल।
दिल्ली डेयरडेविल्स : केविन पीटरसन (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, मयंक अग्रवाल, लक्ष्मीरतन शुक्ला, इमरान ताहिर, राहुल शुक्ला, मोहम्मद समी, जयदेव उनादकत। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 11:58