Last Updated: Tuesday, April 22, 2014, 11:00

शारजाह : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के तहत मंगलवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने होंगी। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह इस सत्र का अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला होगा।
सनराइजर्स अपना पहला मैच हार चुकी है, जबकि किंग्स इलेवन ने अब तक खेले अपने दोनों मैचों में शानदार जीत हासिल की है। लेकिन पिछले वर्ष की ही भांति सनराइजर्स में भी ऐसे खिलाड़ियों की कमी नहीं है जो मैच का पासा कभी भी पलट सकते हैं। दोनों ही टीमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी में संतुलित नजर आ रही हैं। किंग्स इलेवन की बल्लेबाजी लाइन अप शुरू में जहां सामान्य नजर आ रही थी, वहीं ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर की पिछली पारियों ने उसे एक मजबूत टीम के रूप में स्थापित किया है।
गेंदबाजी में किंग्स इलेवन की कमान जहां दक्षिण अफ्रीकी डेल स्टेन के हाथ में है, वहीं सनराइजर्स की तरफ से आस्ट्रेलियाई मिशेल जॉनसन हैं। स्पिन गेंदबाजी में भी किंग्स इलेवन के लिए अक्षर पटेल ने अब तक संतुलित गेंदबाजी की है, वहीं सनराइजर्स के पास आईपीएल के कुछ सफलतम स्पिन गेंदबाजों में शामिल अमित मिश्रा हैं। मंगलवार का मैच बल्लेबाजी के लिहाज से काफी आकर्षक साबित हो सकता है, और किंग्स इलेवन के पिछले विस्फोटक रवैये को देखते हुए सनराइजर्स एक अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम में शामिल कर सकते हैं।
किंग्स इलेवन के लिए हालांकि जॉनसन अब तक खास सफल नहीं रहे हैं और दोनों ही मैचों में किंग्स इलेवन के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए हैं। जिसका फायदा शिखर धवन की टीम जरूर उठाना चाहेगी। लेकिन धवन की असली चिंता अब मैक्सवेल और मिलर होंगे। मैक्सवेल ने आईपीएल-7 में अब तक खेले दो मैचों में 95, और 89 रनों की विस्फोटक पारियां खेली हैं, जबकि मिलर नौ छक्के के साथ इस सत्र के सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में सबसे आगे हैं। दूसरी ओर, सनराइजर्स में एरॉन फिंच, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और डारेन सैमी जैसे श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, जो किंग्स इलेवन को भरपूर जवाब देने की क्षमता रखते हैं, लेकिन जरूरी है मिले मौकों को भुनाने की जिसमें सनराइजर्स पिछले सत्र से ही असफल नजर आए हैं।
टीमें (संभावित) : सनराइजर्स हैदराबाद : शिखर धवन (कप्तान), एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर, लोकेश राहुल, डारेन सैमी, वेणुगोपाल राव, कर्ण शर्मा, डेल स्टेन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा।
किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बैली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, वीरेंद्र सहवाग, रिद्धिमान साहा, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, मिशेल जॉनसन, मुरली कार्तिक, अक्षर पटेल, परिवंदर अवाना, लक्ष्मीपति बालाजी।
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 11:00