आईपीएल-7 : किंग्स इलेवन ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया

आईपीएल-7 : किंग्स इलेवन ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया

आईपीएल-7 : किंग्स इलेवन ने दिल्ली को 7 विकेट से हरायाज़ी मीडिया ब्यूरो

LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY»

मोहाली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के तहत रविवार को पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले और कुल 55वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयडेविल्स को सात विकेट से हरा दिया। किंग्स इलेवन को जीत के लिए 116 रनों का मामूली लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने मनन वोहरा (47) और डेविड मिलर (नाबाद 47) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 13.5 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया।

विरेंद्र सहवाग (9), ग्लेन मैक्सवेल (0) के रूप में क्रमश: 13 और फिर 16 रनों के कुल योग पर दो विकेट गंवाने के बाद वोहरा और मिलर ने तीसरे विकेट के लिए 10 ओवरों में 96 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत पक्की कर दी।

वोहरा 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। उस समय टीम का स्कोर 112 रन था। वोहरा ने 38 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए, वहीं मिलर ने भी 34 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के जमाए। मिलर ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

डेयरडेविल्स की ओर से इमरान ताहिर, मोहम्मद समी और जयदेव उनादकत को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले किंग्स इलेवन के आमंत्रण पर बल्लेबाजी करने उतरी डेयरडेविल्स टीम 18.4 ओवरों में धराशायी हो गई।

कप्तान केविन पीटरसन (58) के अलावा सभी बल्लेबाज असफल साबित हुए। पीटरसन ने 41 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके लगाए। डेयरडेविल्स के आखिरी पांच विकेट 24 रन के अंदर गिरे।

पीटरसन ऋषि धवन की गेंद पर 93 रन के कुल योग पर पगबाधा करार दिए गए। यह भी दिलचस्प रहा कि इस मैच में डेयरडेविल्स की ओर से एक भी छक्का नहीं लगा।

किंग्स इलेवन की तरफ से सभी गेंदबाजों ने बेहद अनुशासित और कसी हुई गेंदबाजी की, तथा पूरे समय डेयरडेविल्स के बल्लेबाजों को दबाव में रखा।

किंग्स इलेवन की ओर से परविंदर अवाना, अक्षर पटेल, करनवीर सिंह और मिशेल जॉनशन ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि ऋषि धवन को एक विकेट मिला। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 25, 2014, 17:09

comments powered by Disqus