Last Updated: Friday, April 25, 2014, 00:20

शारजाह : विनय कुमार (26-2) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने गुरुवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें और अपने तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दो रनों से हरा दिया। यह नाइट राइडर्स की दूसरी जीत है। नाइट राइर्डस ने रॉयल चैलेंजर्स के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछ करते हुए वह 20 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर 148 रन ही बना सकी। इसमें योगेश टाकावाले के 40, पार्थिव पटेल के 21, कप्तान विराट कोहली के 31 और युवराज सिंह के 31 रन शामिल हैं।
पार्थिव और टाकावाले ने उम्दा शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। टाकावाले पवेलियन लौटने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 28 गेंदों की तेज पारी में आठ चौके लगाए। इसी योग पर हालांकि पार्थिव भी आउट हो गए। पार्थिव को विनय कुमार ने चलता किया। उन्होंने 19 गेंदों पर तीन चौके लगाए। इसके बाद युवराज और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। कोहली को सुनील नरेन ने बोल्ड किया। कोहली ने 23 गेंदों पर चार चौके लगाए। कोहली का विकेट 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर गिरा।
कोहली के आउट होने के बाद अब्राहम डिविलियर्स (11) युवराज का साथ देने आए। 17वें ओवर की समाप्ति तक नाइट राइडर्स मैच में कही नहीं था। अंतिम 18 गेंदों पर रॉयल चैलेंजर्स को जीत के लिए 25 रन चाहिए थे। लेकिन विनय कुमार द्वारा 18वें ओवर में सात रन दिए जाने के बाद नाइट राइर्ड्स की मैच में वापसी हुई। उमेश यादव द्वारा फेंके गए 19वें ओवर की पहली गेंद पर डिविलियर्स ने चौका लगाया और फिर दूसरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक युवराज को दिया लेकिन चौथी गेंद पर उमेश ने युवराज को यूसुफ पठान के हाथों कैच करा दिया।
यह विकेट 141 रनों के कुल योग पर गिरा। युवराज ने 34 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। अब विकेट पर डिविलियर्स और एल्बी मोर्कल (नाबाद 6) थे। अंतिम ओवर में रॉयल चैलेंजर्स को जीत के लिए नौ रन चाहिए थे और गेंदबाजी कर रहे थे विनय कुमार।
पहली गेंद पर मोर्कल ने एक रन लिया। अब पांच गेंदों पर आठ रनों की जरूरत थी। डिविलियर्स ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया। अब चार गेंदों पर सात रनों की जरूरत थी। अगली गेंद पर भी एक रन बना। अब तीन गेंदों पर छह रनों की जरूरत थी। डिविलियर्स ने छक्का लगाकर मैच समाप्त करने की कोशिश की लेकिन वह सीमा रेखा पर क्रिस लिन के हाथों लपक लिए गए। यह एक नायाब कैच था। इस कैच ने मैच का पासा पलट दिया। डिविलियर्स ने 12 गेंदों पर एक चौका लगाया। अब दो गेंदों पर जीत के लिए छह रनों की जरूरत थी।
विकेट पर मिशेल स्टार्क (नाबाद 0) आए लेकिन स्ट्राइक मोर्कल के पास था। मोर्कल ने पांचवीं गेंद पर दो रन लिए। अब अंतिम गेंद पर चार रनों की जरूरत थी लेकिन मोर्कल सिर्फ एक रन ले सके। इस तरह विनय कुमार ने अपनी टीम को दो रनों से शानदार जीत दिलाई।
रॉयल चैलेंजर्स की तीन मैचों में यह पहली हार है जबकि नाइट राइर्ड्स को तीन मैचों में दूसरी जीत मिली है। मैच का रुख पलटने वाले विनय कुमार चार ओवरों में 26 रन देकर दो विकेट लिए। उमेश यादव, सुनील नरेन और जैक्स कैलिस को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, रॉयल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और एरॉन की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत नाइट राइडर्स को 20 ओवरों में सात विकेट पर 150 रनों पर सीमित कर दिया। नाइट राइर्डस के लिए जैक्स कैलिस ने 43, क्रिस लिन ने 45, रोबिन उथप्पा ने 22 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 24 रनों का योगदान दिया। कैलिस ने अपनी 42 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि लिन की 31 गेंदों की तेज पारी में तीन चौके और तीन छक्के शामिल हैं।
उथप्पा ने 18 गेंदों पर एक छक्का लगाया। यादव ने 18 गेंदों का सामना कर एक चौका और एक छक्का लगाया। कप्तान गौतम गम्भीर एक बार फिर नाकाम रहे। गम्भीर ने `शून्य` की हैट्रिक के साथ आईपीएल में कीर्तिमान बनाया। गम्भीर आईपीएल में सबसे अधिक शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। गम्भीर आईपीएल-7 में लगातार तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। गम्भीर ने आईपीएल में सबसे अधिक 9 बार शून्य पर आउट होने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अमित मिश्रा को पीछे छोड़ा।
गम्भीर आईपीएल-7 की शुरूआत से पहले सात बार शून्य पर आउट हुए थे। इसके बाद वह मुम्बई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खाता नहीं खोल सके। मिश्रा के अलावा कैलिस भी नौ बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। कैलिस और मिश्रा के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स के राहुल शर्मा और नाइट राइडर्स के मनीष पांडेय 8-8 बार शून्य पर आउट हुए हैं। गम्भीर के अलावा यूसुफ पठान भी खाता नहीं खोल सके। मनीष पांडेय (5) ने भी निराश किया। विनय कुमार चार रन बनाने के बाद पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से एरॉन के अलावा मिशेल स्टार्क ने दो तथा एल्बी मोर्कल और यजुवेंद्र चहल ने एक-एक सफलता हासिल की।
First Published: Friday, April 25, 2014, 00:14