Last Updated: Friday, May 9, 2014, 11:37
नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 मई को होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के घरेलू मैच को कटक स्थानांतरिक कर दिया गया है। ऐसा पश्चिम बंगाल में चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से किया गया है। आईपीएल ने अपने बयान में कहा कि यह फैसला कोलकाता पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया करा पाने को लेकर असमर्थता जताए जाने के बाद किया गया है। कोलकाता पुलिस ने इस सम्बंध में बंगाल क्रिकेट संघ और नाइट राइर्ड्स प्रबंधन को जानकारी दी थी।
कोलकाता पुलिस ने कहा है कि वह 20, 22 और 24 मई को ईडन गार्डन्स में होने वाले बाकी के तीन मैचों के लिए सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तैयार है। इस साल कटक के बाराबाती स्टेडियम को किंग्स इलेवन पंजाब टीम के घरेलू मैदान के तौर पर रखा गया है लेकिन अब नाइट राइडर्स को भी अपना एक मैच कटक में भी खेलना पड़ रहा है। 11 मई को किंग्स इलेवन और नाइट राइर्डस कटक में भिड़ेंगे और यह मैच किंग्स इलेवन के लिए घरेलू मैदान पर होगा।
आईपीएल ने कहा है कि 11 मई को किंग्स इलेवन के साथ भिड़ने के बाद नाइट राइर्डस टीम कटक में ही बनी रहेगी और फिर मुंबई इंडियंस के साथ 14 मई को भिड़ेगी। उस दिन बाराबाती स्टेडियम उसके लिए घरेलू मैदान होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 9, 2014, 11:37