आईपीएल 7: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच भिड़ंत कल

आईपीएल 7: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच भिड़ंत कल

मुंबई : संयुक्त अरब अमीरात में लगातार पांच शिकस्त झेलने के बाद गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस का अभियान पटरी पर आ गया है और शनिवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में दो बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से होने वाला आईपीएल मुकाबला उनके लिये काफी चुनौतीपूर्ण होगा।

मेजबान टीम के लिए चैंपियंस लीग विजेता के खिलाफ यह मैच काफी महत्वपूर्ण होगा जिसमें चेन्नई की टीम आठ मैचों में छह जीत से तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। मुंबई की किंग्स इलेवन पंजाब के बाद रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर घरेलू मैदान पर मिली लगातार जीत ने उसे चार प्ले आफ स्थान की दौड़ में वापस ला दिया है।

हालांकि अगर उसे इसमें हार मिली तो उसकी सुपरकिंग्स (2010 और 2011) की तरह लगातार खिताब जीतने की दौड़ से एक तरह से बाहर हो जाएगी। मुंबई की टीम मजबूत सुपरकिंग्स के खिलाफ विजयी लय बनाये रखने को बेताब होगी, जिसका मनोबल, विशेषकर इसके गेंदबाजों का, पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से मिली 44 रन की शिकस्त के बाद गिरा हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 9, 2014, 13:48

comments powered by Disqus