आईपीएल 7: मुंबई इंडियंस के लिए अब हर मैच आर-पार वाला

आईपीएल 7: मुंबई इंडियंस के लिए अब हर मैच आर-पार वाला

आईपीएल 7: मुंबई इंडियंस के लिए अब हर मैच आर-पार वालामोहाली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के तहत बुधवार को पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में होने वाले एकमात्र मैच में जब मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसका मकसद सिर्फ और सिर्फ जीत दर्ज करना होगा। हार की स्थिति में मुंबई का आईपीएल-7 से पत्ता साफ हो जाएगा।

ऐसे में निश्चित तौर पर मुंबई इंडियंस पर मैच का जीतने का भारी दबाव रहेगा। जबकि दूसरी तरफ अंक-तालिका में शीर्षस्थ किंग्स इलेवन के लिए इस मैच का महत्व सिर्फ अपनी ऊर्जा के स्तर को बरकरार रखना रहेगा।

मुंबई इंडियंस टीम इस सीजन में 11 मैच खेल चुकी है और आठ अंकों के साथ वह अंक-तालिका में सातवें स्थान पर है। प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद बरकरार रखने के लिए मुंबई इंडियंस को अपने बचे सभी तीन मैच जीतने होंगे। साथ ही दूसरे टीमों की हार-जीत पर भी बहुत कुछ निर्भर होगा। गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-7 में गेंद और बल्ले से बहुत ही औसत प्रदर्शन किया है, दूसरी ओर किंग्स इलेवन ने न सिर्फ बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया है, बल्कि गेंदबाजी में बड़ा नाम न होने के बावजूद उन्होंने कई बार एकजुट प्रदर्शन का नजारा पेश किया है।

किंग्स इलेवन के ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची में क्रमश: पहले और नौंवें पायदान पर मौजूद हैं, दूसरी ओर मुंबई इंडियंस का कोई भी बल्लेबाज शीर्ष 10 में नहीं है। गेंदबाजों की सूची में दोनों ही टीमों के एक-एक खिलाड़ी शीर्ष 10 में स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं। किंग्स इलेवन के संदीप शर्मा 17 विकेट के साथ पर्पल कैप की दौड़ में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि 16 विकेट के साथ मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा उनसे ठीक एक स्थान पीछे चौथे स्थान पर हैं।

टीम (संभावित) : किंग्स इलेवन पंजाब- जॉर्ज बैले (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल, रिद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, मिशेल जॉनसन, शिवम शर्मा, संदीप शर्मा, ऋषि धवन।

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), लेडिल सिमंस, सीएम गौतम, अंबाती रायडू, कोरी एंडरसन, कीरन पोलार्ड, आदित्य तारे, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, प्रज्ञान ओझा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 21, 2014, 10:12

comments powered by Disqus