आईपीएल टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 3 अप्रैल से

आईपीएल टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 3 अप्रैल से

दुबई : आईपीएल के सातवें सत्र के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री गुरुवार से शुरू होगी। भारत में आम चुनावों के कारण टूर्नामेंट के पहले चरण के मैच संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किये जाएंगे। टिकट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. आईपीएलटी20.कॉम और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.टिकटमास्टर.एई पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा टिकट 6 अप्रैल से अधुधाबी, दुबई और शारजाह के लुलु हाइपरमार्केट्स के चुनिंदा स्टोर पर जबकि 10 अप्रैल से स्टेडियम के बाक्स आफिस पर उपलब्ध रहेंगे।

अबुधाबी के मैचों के लिये टिकटों की कीमत एक मैच के लिये 20 दिरहम (यूएई) और दो मैचों के लिये 30 दिरहम होगी। दुबई में एक मैच के लिये 30 दिरहम और दिन के दोनों मैचों के लिये 50 दिरहम खर्च करने होंगे। शारजाह में टिकटों की कीमत एक मैच के लिये 30 दिरहम और दोनों मैचों के लिये 40 दिरहम रखी गयी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 2, 2014, 17:46

comments powered by Disqus