आईपीएल-7: दिल्ली के पहले मैच में नहीं खेलेंगे पीटरसन

आईपीएल-7: दिल्ली के पहले मैच में नहीं खेलेंगे पीटरसन

शारजाह : कप्तान केविन पीटरसन अंगुली में चोट के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ गुरुवार को शारजाह में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स के पहले मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे।

पीटरसन को भारत पहुंचने से पहले ही अंगुली में चोट लगी थी और उनके भारत प्रवास के दौरान खबर आई थी कि वह चोट से उबरने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं लेकिन ब्रिटेन के समाचार पत्र ने टीम के सहायक कोच एरिक सिमंस के हवाले से खबर दी है कि पीटरसन अब तक चोट से उबर नहीं सके हैं और वह पहले मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे। साथ ही साथ उनका दूसरे मुकाबले में भी खेलना संदिग्ध है।

पत्र ने सिमंस के हवाले से लिखा है, केविन को पूरी तरह फिट होने में अभी कुछ और दिन लगेंगे। वह गुरुवार को चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टीम की कमान सम्भालेंगे। सिमंस ने स्वीकार किया कि उनकी टीम के लिए यह मुश्किल पल है क्योंकि पीटरसन एक बहुत अहम खिलाड़ी हैं। बकौल सिमंस कि यह हमारे लिए झटका है। वह एक महान और किसी भी टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं। हमारे लिए यह कठिन पल है। कार्तिक के सामने अब तेज गेंदबाजों के चयन को लेकर गम्भीर चुनौती होगी क्योंकि उनकी टीम का सामना एक ऐसी टीम के साथ होने जा रहा है, जो तेज गेंदबाजों को खेलने में माहिर है और जिसमें अब युवराज सिंह के रूप में एक और विस्फोटक बल्लेबाज शामिल हो चुका है। युवराज को आरसीबी ने इस साल 14 करोड़ रुपये में हासिल किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 16, 2014, 21:51

comments powered by Disqus