रॉयल चैलेंजर्स के सामने किंग्स इलेवन का विजय रथ रोकने की चुनौती

रॉयल चैलेंजर्स के सामने किंग्स इलेवन का विजय रथ रोकने की चुनौती

रॉयल चैलेंजर्स के सामने किंग्स इलेवन का विजय रथ रोकने की चुनौतीदुबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का सातवां संस्करण शुरू होने से पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जहां एक मजबूत टीम के रूप में देखा जा रहा था, वहीं आस्ट्रेलियाई जॉर्ज बैली की कमान में किंग्स इलेवन पंजाब कम सुने नामों वाली एक सामान्य टीम नजर आ रही थी। आईपीएल-7 में लेकिन किंग्स इलेवन ने अब तक जैसा प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए सोमवार को जब रॉयल चैलेंजर्स शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन के खिलाफ आईपीएल-7 का 18वां मैच खेलने उतरेंगे तो उन पर किंग्स इलेवन का विजय रथ रोकने का जबरदस्त दबाव रहेगा।

ग्लेन मैक्सवेल की करिश्माई पारियों और डेविड मिलर के उम्दा अर्धशतकों की बदौलत लगातार तीन मैच जीतने वाली किंग्स इलेवन शनिवार को कोलाकाता नाइट राइर्ड्स के खिलाफ अपने चौथे मैच में 132 रनों के मामूली स्कोर का भी सफलतापूर्वक बचाव कर लगातार चौथी जीत हासिल करने में कामयाब रही।

नाइट राइर्ड्स के खिलाफ मैक्सवेल और मिलर का बल्ला तो नहीं चला, पर विरेंद्र सहवाग ने 37 रनों की अहम संयमभरी पारी खेलकर लय में लौटने का संकेत जरूर दिया है। किंग्स इलेवन के गेंदबाजों ने भी पिछले दो मैचों में जबरदस्त वापसी की है। दूसरी ओर इसी पिच पर उसी दिन हुए एक अन्य मैच में रॉयल चैलेंजर्स टीम 70 रनों पर सिमट गई थी और उसे वह मैच राजस्थान रॉयल्स के हाथों छह विकेट से गंवाना पड़ा था।

किंग्स इलेवन ने अब तक अपने चारों मैच जीते हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स को चार मैचों में दो में हार का सामना करना पड़ा है। उसमें भी पिछली दो हारें तो रॉयल चैलेंजर्स के लिए किसी सदमे की तरह होंगी। रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाजों ने हालांकि अब तक शानदार प्रदर्शन किया है तथा उन्होंने किसी भी मैच में 150 से अधिक रन नहीं लुटाए हैं। युवा गेंदबाज वरुण आरोन और युजवेंद्र चहल ने खासकर आकर्षक गेंदबाजी की है।

किंग्स इलेवन के खिलाफ सोमवार को क्रिस गेल का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से आधिकारिक तौर पर गेल के अगले मैच में खेलने की कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन गेल की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। रॉयल चैलेंजर्स के लिए आईपीएल-7 की नीलामी में सबसे महंगे रहे युवराज सिंह भले अपेक्षानुरूप प्रदर्शन न कर पाए हों, लेकिन सामान्य कीमत वाले युजवेंद्र चहल ने जरूर अपनी कीमत से कहीं अधिक मूल्यवान प्रदर्शन किया है। रॉयल चैलेंजर्स के लिए जहां चहल पैसा वसूल साबित हो रहे हैं, वहीं किंग्स इलेवन के लिए अक्षर पटेल ने अपने आप को साबित कर दिया है। युजवेंद्र ने आईपीएल-7 में अब तक 5.2 की इकॉनमी के साथ 78 रन देकर पांच विकेट हासिल किए हैं, वहीं अक्षर 5.75 की इकॉनमी से 92 रन देकर छह विकेट चटका चुके हैं। गेल अगर इस मैच में शामिल होते हैं तो यह इस मैच का रोमांच कई गुना बढ़ा देगा।

टीमें (संभावित)- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), युवराज सिंह, अब्राहम डिविलियर्स, एल्बी मोर्कल, सचिन राणा, अशोक डिंडा, मिशेल स्टार्क, युजवेंद्र चहल, वरुण आरोन, क्रिस गेल, रवि रामपाल, हर्षल पटेल, विजय जोल, शादाब जकाती।

किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बैली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विरेंद्र सहवाग, रिद्धिमान साहा, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, ऋषि धवन, अक्षर पटेल, मिशेल जॉनसन, लक्ष्मीपति बालाजी, संदीप शर्मा(1), थिसारा परेरा, मुरली कार्तिक, मनन वोहरा। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 28, 2014, 09:13

comments powered by Disqus