आईपीएल-7: सुपर किंग्स ने बैंगलोर को 8 विकेट से हराया

आईपीएल-7: सुपर किंग्स ने बैंगलोर को 8 विकेट से हराया

आईपीएल-7: सुपर किंग्स ने बैंगलोर को 8 विकेट से हरायाज़ी मीडिया ब्यूरो

LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY»

बेंगलुरू : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के तहत शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेटों से हरा दिया। सुपर किंग्स को जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 17.4 ओवर में 160 रन बनाकर हासिल कर लिया।

सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 49) और फाफ डू प्लेसिस ने (नाबाद 54) ने तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। डू प्लेसिस ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

ड्वायन स्मिथ (34) और डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 57 रन जोड़कर सुपर किंग्स को बेहतरीन शुरुआत दी। सुरेश रैना 18 रन बनाकर आउट हुए।

रॉयल चैलेंजर्स की ओर से युवराज सिंह और रवि रामपॉल ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, सुपर किंग्स के आमंत्रण पर बल्लेबाजी करने उतरे रायल चैलेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए।

रॉयल चैलेंजर्स के 5.4 ओवरों में 33 रन पर तीन विकेट गंवा देने के बाद कप्तान विराट कोहली (73) और युवराज सिंह (25) ने चौथे विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 55 रन जोड़कर टीम को काफी हद तक संभाला। लेकिन रविंद्र जडेजा ने अपने पहले और पारी के 14वें ओवर में युवराज सिंह को सुरेश रैना के हाथों कैच करा कर इस जोड़ी को तोड़ दिया।

कोहली हालांकि एक छोर थामकर जमे रहे। वह आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आशीष नेहरा द्वारा बोल्ड किए गए। कोहली ने 49 गेंदों की अपनी पारी में पांत छक्के और दो चौके लगाए। वहीं अब्राहम डिविलियर्स 10 रन बनाकर आउट हुए। रॉयल चैलेंजर्स ने आखिरी छह ओवरों में 66 रन बटोरे।

सुपरकिंग्स की ओर से आशीष नेहरा को तीन जबकि रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा और जडेजा को एक-एक सफलता मिली। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 24, 2014, 16:44

comments powered by Disqus