दो मई को भारत लौटेगा आईपीएल सीजन-7

दो मई को भारत लौटेगा आईपीएल सीजन-7

नई दिल्ली : संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल के सातवें चरण के पहले हिस्से की मेजबानी के बाद यह टी20 लीग दो मई को चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच रांची में होने वाले मुकाबले से भारत लौटेगी। 16 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के सातवें चरण के पहले 20 मैचों की मेजबानी का अधिकार संयुक्त अरब अमीरात को दिया गया था क्योंकि इस समय भारत में आम चुनाव होंगे।

आयोजकों ने आज बचे हुए 40 मैचों का कार्यक्रम जारी किया जिसमें फाइनल भी शामिल हैं और ये सभी मैच भारत में ही आयोजित किये जायेंगे। बांग्लादेश को स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया था, अगर सरकार मैचांे के आयोजन के लिये इनकार कर देती तो वहां दूसरे चरण की मेजबानी करता।

कुल 10 शहर - रांची, मुंबई, नयी दिल्ली, बेंगलूर, अहमदाबाद, कटक, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और मोहाली - में आईपीएल 7 के बचे हुए 40 मैच कराये जायेंगे। पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में क्रमश: 27 और 28 मई को आयोजित होंगे जबकि फाइनल मैच मुंबई में 30 मई और एक जून को खेला जायेगा। प्रत्येक फ्रेंचाइजी भारत में नौ मैच खेलेंगी और आठ में से पांच टीमें अपने घरेलू स्टेडियम में कम से कम चार मैच खेलेंगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 3, 2014, 21:11

comments powered by Disqus