शतकवीर सहवाग ने बेटे से किया वादा निभाया

शतकवीर सहवाग ने बेटे से किया वादा निभाया

शतकवीर सहवाग ने बेटे से किया वादा निभायामुंबई : वीरेंद्र सहवाग ने आज यहां आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 58 गेंद में 122 रन की पारी खेलकर अपने बेटे से किया वादा निभाया।

आईपीएल में अपना दूसरा शतक जड़ने के बाद सहवाग ने खुलासा किया कि उन्होंने कुछ दिन पहले अपने बेटे से बात करते हुए उसे वादा किया था कि वह बाकी बचे मैचों में रन बनाएंगे।

सहवाग ने कहा, ‘उस दिन मेरी पत्नी ने मुझे फोन किया और मेरे बेटे (आर्यवीर) ने फोन ले लिया। उसने कहा पापा आप आउट क्यों हो रहे हो। स्कूल में मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते हैं कि तुम्हारे पापा रन नहीं बना रहे। मैंने उसे कहा कि बेटा अभी मैच बचे हैं और तुम चिंता मत करो मैं रन बनाऊंगा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, May 30, 2014, 23:56

comments powered by Disqus