लक्ष्मण के शब्द देते हैं विजेता प्रदर्शन की प्रेरणा: इरफान

लक्ष्मण के शब्द देते हैं विजेता प्रदर्शन की प्रेरणा: इरफान

दुबई : तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि टीम के सलाहकार वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये मैच विजेता प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। इरफान ने कीरोन पोलार्ड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को रोकते हुए अंतिम ओवर में मैच मुंबई के पक्ष में करने से रोक दिया और 10 रन देकर दो विकेट हासिल किये जिससे उनकी टीम शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही।

इस गेंदबाज ने मैच के बाद कहा, ‘मैंने आज लक्ष्मण भाई से बात की थी। उन्होंने कहा, ‘पार्क के बाहर तुम कुछ भी करो, लेकिन क्रीज पर तुम्हें आक्रामकता अख्तियार करने की जरूरत होगी क्योंकि यही मायने रखता है।’ यही चीज मेरे दिमाग में रही। उनके शब्द हमेशा ही मेरी मदद करते हैं और आज भी ऐसा ही हुआ।’ इरफान ने कहा कि यह प्रदर्शन उन्हें आगामी मैचों में बेहतर करने के लिये प्रेरित करेगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 1, 2014, 17:30

comments powered by Disqus