आईपीएल नीलामी: कोरी एंडरसन पर होंगी सबकी निगाहें

आईपीएल नीलामी: कोरी एंडरसन पर होंगी सबकी निगाहें

आईपीएल नीलामी: कोरी एंडरसन पर होंगी सबकी निगाहेंबेंगलुरु : नए वर्ष के पहले ही दिन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में सबसे तेज शतक का कीर्तिमान रचने वाले न्यूजीलैंड के धुरंधर बल्लेबाज कोरी एंडरसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण की नीलामी में सर्वाधिक मांग वाले खिलाड़ी हो सकते हैं। आईपीएल-7 के लिए बुधवार को यहां नीलामी शुरू होगी, जिसमें 514 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में 36 गेंदों पर शतक लगाकर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के कीर्तिमान को ध्वस्त करने वाले एंडरसन ने हालांकि अपना आधार मूल्य अपेक्षा से काफी कम एक करोड़ रुपये रखकर सबको फिर से चौंका दिया। जबकि युवराज सिंह, केविन पीटरसन, मिशेल जॉनसन, माइक हसी और वीरेंद्र सहवाग जैसे शीर्ष स्लॉट के खिलाड़ियों का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है।

न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के खिलाफ भी एकदिवसीय श्रृंखला में एंडरसन ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया। एंडरसन ने श्रृंखला के तीन मैचों में नाबाद 68, 44 और आठ रनों की पारियां खेलीं, तथा कुल 10 विकेट भी झटके, जिसमें एक मैच में पांच विकेट शामिल हैं। एंडरसन के अलावा इंग्लैंड की टीम से हाल ही में बाहर किए गए पीटरसन और वीरेंद्र सहवाग आईपीएल के जरिए अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को दोबारा संवार सकते हैं।

आईसीसी ट्वेंटी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को भी आईपीएल की नीलामी में अच्छी करार राशि मिलने की उम्मीद है। इस वर्ष आईपीएल की नीलामी पहली बार भारतीय मुद्रा (रुपये) में होगी, तथा अब तक आईपीएल में हिस्सा न लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को भी नीलामी में शामिल किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 11, 2014, 23:13

comments powered by Disqus