Last Updated: Wednesday, February 12, 2014, 16:27

बेंगलुरु : आईपीएल में भ्रष्टाचार को लेकर न्यायमूर्ति मुद्गल समिति की रिपोर्ट को तूल नहीं देते हुए रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मालिक विजय माल्या ने आज कहा कि घोटाले हर खेल में होते हैं लेकिन इससे आईपीएल की ‘ब्रांड वैल्यू’ कम नहीं होगी।
माल्या ने यहां आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी से इतर कहा, ‘हर खेल में घोटाले होते हैं। यदि हम आईपीएल को लेकर रोमांचित या प्रतिबद्ध नहीं होते तो यहां नहीं बैठे होते। ब्रांड आईपीएल की वैल्यू लगातार बढ़ी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि समय-समय पर ऐसे घोटाले सामने आते हैं।’ रिपोर्ट में छह प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों के भी फिक्सिंग में नाम हैं। माल्या ने कहा कि उन छह खिलाड़ियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं है और यह महज अटकलबाजी है।
उन्होंने कहा, ‘यह अटकलें हैं। मैं यह जानता हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने इस नीलामी को कराने की अनुमति दी है लिहाजा मुझे नहीं लगता कि कोई चिंता की बात है।’ किंग्स इलेवन पंजाब की मालिक प्रीति जिंटा ने कहा कि वह विवाद को लेकर चिंतित नहीं है और उन्हें उम्मीद है कि सच सामने आयेगा।
युवराज सिंह को 14 करोड़ रूपये में खरीदने के बारे में माल्या ने कहा कि वह इस हरफनमौला को टीम में लेकर खुश हैं लेकिन उस पर चार करोड़ रूपये अतिरिक्त खर्च करना दुर्भाग्यपूर्ण है। आरसीबी ने युवराज को 10 करोड़ रूपये में खरीद ही लिया था लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स बीच में कूद पड़ी जिससे युवराज 14 करोड़ में बिके। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 12, 2014, 16:24