Last Updated: Friday, May 9, 2014, 18:22

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें टूर्नामेंट के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रायोजक पेप्सी ने टूर्नामेंट के उभरते हुए खिलाड़ी को 10 लाख रुपए की इनामी राशि देने की घोषणा की। टूर्नामेंट के युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए पेप्सी ने बीसीसीआई के साथ मिलकर ‘पेप्सी इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड’ गठित किया है।
छब्बीस वर्ष से कम उम्र के वे खिलाड़ी इस पुरस्कार के पात्र हैं जिन्होंने पांच या इससे कम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच, 25 या इससे कम आईपीएल मैच खेले हैं। टूर्नामेंट के अंत में विजेता का फैसला जनता के वोट और चयनकर्ताओं के चुनाव के अलावा हर हफ्ते शीर्ष पर रहने वाले खिलाड़ी के आधार पर किया जाएगा। कंपनी साथ ही विराट कोहली और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी वाला टीवी विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 9, 2014, 18:14