Last Updated: Thursday, May 15, 2014, 11:07

कटक : कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने मुंबई इंडियन्स पर अपनी टीम की छह विकेट से जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया जिन्होंने मौजूदा चैंपियन टीम को कम स्कोर पर रोका। गंभीर ने मैच के बाद कहा, ‘इससे हमारी टीम के जज्बे का पता चलता है। खिलाड़ियों ने अभियान पटरी पर लाने के लिये वास्तव में कड़ी मेहनत की।’ उन्होंने कहा, ‘टास जीतना अच्छा रहा और उसके बाद गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें 140 रन पर रोका। नारायण ने फिर से शानदार गेंदबाजी की। वह रहस्यमयी गेंदबाज है और हम भाग्यशाली हैं जो हमारे पास उस जैसा गेंदबाज है। ’ मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 141 रन बनाये।
केकेआर ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। उसकी तरफ से रोबिन उथप्पा ने 80 रन बनाये जिसके लिये उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। उथप्पा ने कहा कि उन्होंने पिछले कुछ समय में अभ्यास में घंटों बिताये जिसका उन्हें सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं अपने कौशल को निखारने पर भी काम कर रहा हूं। मैं अपने सही तकनीक से खेल रहा हूं। यह अभ्यास में कई घंटे बिताने का परिणाम है। ’ उथप्पा कल अभ्यास के दौरान पैट कमिन्स की गेंद पर चोटिल हो गये थे और उन्होंने कहा कि सहयोगी स्टाफ की मेहनत से ही वह खेल पाये। उन्होंने कहा, ‘कल कमिन्स की गेंद मेरे टखने में लग गयी थी। यदि आज मैं खेल पाया तो इसका श्रेय मेरे स्टाफ को जाता है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 11:07