भारत आने में मुश्किल हो रही है: केविन पीटरसन

भारत आने में मुश्किल हो रही है: केविन पीटरसन

भारत आने में मुश्किल हो रही है: केविन पीटरसन नई दिल्ली : स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने आज माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर भारत आने के लिये वीजा हासिल करने से संबंधित मुश्किलात की जानकारी दी। पीटरसन ने अपने ट्विटर पेज पर खुलासा किया कि कुछ व्यक्तिगत कारण से उन्हें भारत आना है और इस काम के लिये उनका पासपोर्ट पिछले 10 दिन से ब्रिटेन में भारतीय दूतावास में पड़ा जिसके लिये महज 24 घंटे की जरूरत होती है।

उन्होंने ट्वीट किया, मैं जरूरी काम के लिये भारत की यात्रा करने की कोशिश कर रहा हूं और भारतीय दूतावास में मेरा पासपोर्ट 10 दिन से पड़ा है जिसके लिये 24 घंटे की जरूरत होती है। भारतीय दूतावास मदद करो। आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने पीटरसन को बरकरार रखा है, वह छठे आईपीएल के पूरे सत्र में उपलब्ध रहेंगे। यह तभी संभव हो सका जब इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अधिकारिक रूप से घोषणा कर दी कि पीटरसन को इंग्लैंड के लिये खेलने के लिये नहीं चुना जायेगा।

इस 33 वर्षीय ने 104 टेस्ट में 8181 रन जुटाये हैं जिसमें 23 शतक शामिल हैं। उन्होंने 136 वनडे में नौ सैकड़ों से 4440 रन बनाये हैं। पीटरसन के इस महीने के अंत में आने की संभावना है क्योंकि दिल्ली डेयरडेविल्स 2014 सत्र के लिये नयी जर्सी का अधिकारिक रूप से अनावरण करेंगे। कोच गैरी कर्स्टन के भी इस कार्यक्रम में आने की उम्मीद है। दिल्ली डेयरडेविल्स का पिछला सत्र काफी खराब रहा था और पीटरसन घुटने की सर्जरी के कारण अनुपलब्ध रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 10, 2014, 18:27

comments powered by Disqus