आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज

आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज

बेंगलुरु : विवादों से घिरे इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बुधवार को होगी, जिसमें भारत और विश्व के कुछ बड़े सितारों के अलावा नये खिलाड़ियों की भी बोली लगेगी।

लीग में भ्रष्टाचार पर न्यायमूर्ति मुद्गल समिति की रिपोर्ट भले ही खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी के लिये भले ही शर्मसार करने वाली हो लेकिन इससे नीलामी पर असर नहीं पड़ेगा जिसमें 514 खिलाड़ी बिकेंगे।

उच्चतम न्यायालय को सोमवार को दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरूनाथ मयप्पन सट्टेबाजी और टीम की सूचनायें लीक करने में लिप्त थे । इससे चेन्नई सुपर किंग्स के इस लुभावनी लीग में बने रहने पर भी सवाल उठने लगे हैं। न्यायालय ने हालांकि नीलामी समय पर कराने की अनुमति दे दी है। इंग्लैंड के विवादित बल्लेबाज केविन पीटरसन और भारतीय टीम से बाहर युवराज सिंह तथा वीरेंद्र सहवाग सबसे पहले नीलामी के लिए जाने वाले खिलाड़ियों में से होंगे। न्यूजीलैंड के हरफनमौला कोरे एंडरसन पर भी सभी की नजरें होंगी जो 10वें सेट में 83वें नंबर पर है। वहीं 219 नये खिलाड़ियों में से 169 भारतीय और 50 विदेशी हैं। आईपीएल के इतिहास में पहली बार नये खिलाड़ियों की नीलामी होगी।

क्रिकेटरों को आठ से दस के 53 सेटों में बांटा गया है। पहली सूची को मारकी वन या एमवन कहा गया है जिसमें कुछ बड़े नाम शामिल है। इनमें सहवाग, युवराज, पीटरसन, डेविड वार्नर, जाक कैलिस शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 11, 2014, 16:37

comments powered by Disqus