`आईपीएल कार्यक्रम में अगले 8 साल कोई बदलाव नहीं`

`आईपीएल कार्यक्रम में अगले 8 साल कोई बदलाव नहीं`

`आईपीएल कार्यक्रम में अगले 8 साल कोई बदलाव नहीं`मेलबर्न : क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष वैली एडवर्डस ने खुलासा किया कि उन्हें डर था कि आईपीएल की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काफी पीछे रह जाता लेकिन बीसीसीआई ने उनकी इस आशंका का निवारण करते हुए वादा किया कि अगले आठ साल तक इस टी20 लीग के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा।

एडवर्डस ने कहा कि ऐसी संभावना है कि भारत आईपीएल की लय में बह जाये और विश्व क्रिकेट को पीछे छोड़ दे। ऐसा अनेक बार कहा गया।’’ उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ होता है तो इसका हश्र कैरी पैकर लीग की तरह ही हुआ होता। एडवर्डस ने कहा कि उन्होंने हमसे एक प्रतिबद्धता की है कि आईपीएल आठ साल के चरण के दौरान कोई बदलाव नहीं करेगा। इसकी तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा, इसके शुरू होने की तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा और टूर्नामेंट की अवधि में भी कोई परिवर्तन नहीं होगा। उन्होंने हमसे प्रतिबद्धता की है और यही हमारे लिये अहम था।

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई आईपीएल में भाग ले रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को बेहतर भुगतान करने के मुद्दे पर काफी सहयोगी रहा है। उन्होंने कहा कि आईपीएल उनके और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के लिये काफी अहम है जो इसके जरिये काफी धन राशि कमाते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 14, 2014, 13:26

comments powered by Disqus