Last Updated: Friday, April 18, 2014, 23:01

नई दिल्ली : संयुक्त अरब अमीरात में भी इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और टिकट खिड़की पर हाउसफुल के बोर्ड टंग गए हैं। बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार यूएई चरण का 200000वां टिकट कल बिका। पहले 15 दिन के मैचों में से आठ के सभी टिकट बिक चुके हैं या फिर बिकने के करीब हैं।
मौजूदा रूझानों को देखें तो स्टेडियम बाक्स आफिस में सिर्फ उन्हीं मैचों के टिकट उपलब्ध हैं जो शारजाह में 20 और 22 अप्रैल को खेले जाने हैं। यूएई चरण 30 अप्रैल तक चलेगा और इस दौरान अबु धाबी, दुबई और शारजाह में मैचों का आयोजन किया जाएगा। भारत में आम चुनाव के कारण आईपीएल के पहले चरण का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 23:01