Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 18:29

नई दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जांच समिति ने लोगों से बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और अन्य आरोपियों के खिलाफ सट्टेबाजी के आरोपों से संबंधित संबंधी जानकारी मुहैया कराने की अपील की है।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुकुल मुदगल की अगुवाई वाली समिति की पहली बैठक 11 अक्तूबर को यहां हुई। समिति में अतिरिक्त सालिसिटर जनरल ए. नागेश्वर राव और वरिष्ठ एडवोकेट निलय दत्ता भी शामिल हैं। समिति ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अवलोकन के बाद बैठक का फैसला किया था। इस पैनल का गठन इस महीने के पहले सप्ताह में किया गया था।
बीसीसीआई के बयान में समिति के सचिव विदुषपत सिंघानिया ने कहा, ‘समिति की बैठकों के कार्यक्रम और उसके कामकाज और सहयोगी व्यक्तियों के बारे में अंतिम फैसला कर लिया गया है और इस बारे में बीसीसीआई को सूचित कर दिया गया है।’ समिति ने आग्रह किया है कि यदि किसी के पास भी मयप्पन और अन्य आरोपियों के खिलाफ फिक्सिंग के आरोपों के बारे में जानकारी है तो वह उन्हें मेल कर दें।
बयान में कहा गया है, ‘सूचना देने वाले को तब तक सुनवाई के लिये नहीं बुलाया जाएगा जब तक कि समिति को यह नहीं लगे कि ऐसा करना जरूरी है। जानकारी देने की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 24, 2013, 18:29