IPL स्पॉट फिक्सिंग: `मैच के बाद पार्टियों पर लगे रोक`

IPL स्पॉट फिक्सिंग: `मैच के बाद पार्टियों पर लगे रोक`

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण की जांच के लिए नियुक्त पैनल ने सोमवार को भद्रजनों के खेल को सट्टेबाजी गिरोह से बचाने के लिए कई सिफारिशें दीं जिसमें मैच के बाद की जानी पार्टियों पर पूरी तरह से रोक, बीसीसीआई की खिलाड़ियों के बैंक खातों तक पहुंच, खिलाड़ियों के एजेंट और मैनेजरों का पंजीकरण शामिल था।

जांच समिति ने कहा कि सिर्फ बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त व्यक्तियों को ही खिलाड़ियों के पास जाने की अनुमति दी जानी चाहिए और शीर्ष क्रिकेटरों के होटल के कमरों में परिवार के सदस्यों को छोड़कर अन्य के जाने पर प्रतिबंध होना चाहिए।

इसके अनुसार, ‘खिलाड़ियों की सहमति से बैंक खातों और अन्य वित्तीय दस्तावेज बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई को उपलब्ध रहने चाहिए। यह सहमति खिलाड़ियों के अनुबंध में शामिल की जा सकती है। इस तरह की पहुंच और इससे मिली जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के पास खिलाड़ियों के टेलीफोन संपर्क पर भी पूरा नियंत्रण होना चाहिए। खिलाड़ियों को केवल बोर्ड द्वारा जारी फोन ले जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 10, 2014, 20:49

comments powered by Disqus