महिला क्रिकेट को IPL जैसे टूर्नामेंट से फायदा होगा: अंजुम

महिला क्रिकेट को IPL जैसे टूर्नामेंट से फायदा होगा: अंजुम

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान अंजुम चोपड़ा ने कहा है कि आईपीएल शैली का टूर्नामेंट भारत में महिला क्रिकेट को फायदा पहुंचाएगा और यह काफी सफल साबित होगा। अंजुम ने कहा, आईपीएल शैली के टूर्नामेंट से भारत में महिला क्रिकेट को फायदा मिलेगा। विशेषकर इसलिए क्योंकि क्रिकेट हमारे देश और दुनिया के अधिकांश हिस्सों में काफी लोकप्रिय है।

इस तरह की महिला क्रिकेट लीग की सफलता के बारे में पूछने पर अंजुम ने कहा, एक खिलाड़ी होने के नाते और खेल से जुड़े होने के कारण मुझे लगता है कि यह काफी लोकप्रिय होगा, सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में कहीं भी। भारतीय महिला क्रिकेट के जाने माने चेहरों में से एक अंजुम ने भारतीय क्रिकेट के आइकन सचिन तेंदुलकर की तारीफों के पुल बांधते कि कहा कि वह क्रिकेट में सबसे बड़ा नाम है।

उन्होंने कहा, जब हम कहते हैं कि वह सबसे बड़े हैं जो बाकी सब दूसरे, तीसरे, चौथे स्थान पर खिसक जाते हैं। क्रिकेट को करियर विकल्प के रूप में चुनने के लिए प्रेरणा के बारे में पूछने पर अंजुम ने कहा कि सुनील गावस्कर, कपिल देव और डेविड गावर जैसे पुरूष खिलाड़ी उनके लिए आदर्श थे जबकि उनके भाई और अंकल उनके अहाते में खेलते थे।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 22, 2014, 17:11

comments powered by Disqus