2015 विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहते हैं इरफान

2015 विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहते हैं इरफान

2015 विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहते हैं इरफाननई दिल्ली : इरफान पठान के लिए भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम में जगह वापस हासिल करना आसान नहीं होगा लेकिन यह ऑलराउंडर इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें टूर्नामेंट के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते हुए मिले वाले मौकों का पूरा फायदा उठाना चाहता है। इरफान की नजरें तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जगह पर टिकी है और उन्होंने उम्मीद जताई कि सनराइजर्स का थिंक टैंक उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में उपर खिलाएगा।

इरफान ने कहा, बेशक लक्ष्य 2015 विश्व कप में खेलना है। लेकिन इससे पहले काफी मैच होंगे और राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह दोबारा हासिल करना मेरा मुख्य लक्ष्य है। उम्मीद करता हूंं कि वीवीएस लक्ष्मण के मार्गदर्शन में सनराइजर्स हैदराबाद का सफर अच्छा रहेगा मुझे उम्मीद है कि मुझे बल्लेबाजी क्रम में उपर खेलने का मौका मिलेगा। इस 29 वर्षीय स्विंग गेंदबाज ने पिछले 10 साल में भारत की ओर से 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान कई बार वह चोटिल भी हुए।

उन्होंने कहा, एक समय था जब मैं अपने शरीर की जरूरतों पर ध्यान नहीं देता था। मैं कड़ी मेहनत करना चाहता था और एक बार में ही सब कुछ कर देना चाहता था। मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ी। लेकिन इतनी बार चोट लगने के बाद मैंने उबरने के दौरान के अपने सत्र को और अधिक अहमियत देनी शुरू कर दी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 9, 2014, 16:16

comments powered by Disqus