सचिन के कीमती टिप्‍स की कमी हमेशा खलेगी: इरफान पठान । Irfan Pathan says, we will always missed the precious tips of Sachin

सचिन के कीमती टिप्‍स की कमी हमेशा खलेगी: इरफान पठान

सचिन के कीमती टिप्‍स की कमी हमेशा खलेगी: इरफान पठानमुंबई : भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि उन्हें मिडआन और मिडआफ पर सचिन तेंदुलकर के कीमती टिप्स की कमी खलेगी। इरफान ने कहा कि मेरे कैरियर की शुरुआत से सचिन ने मेरी काफी मदद की है। मैं जब भी गेंदबाजी करता था तब वह मुझे बताते थे कि रिवर्स स्विंग के लिये कहां गेंद फेंकी जाए।

उन्होंने कहा कि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं, मैने उनसे बल्लेबाजी भी सीखी है। मैने ड्रेसिंग रूम में नौ साल तक उन्हें करीब से देखा है कि वह मैदान पर और मैदान से बाहर कैसा आचरण करते हैं। वह सभी क्रिकेटरों के लिये आदर्श हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे इसकी कमी खलेगी। मैदान पर मुझे मिडआन और मिडआफ में उनकी कमी खलेगी। इरफान ने उम्मीद जताई कि क्रिकेटप्रेमी तेंदुलकर को यादगार विदाई देंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी 200 टेस्ट मैच खेलने के करीब भी नहीं है। यह यादगार मैच होगा । उम्मीद है कि दर्शक उन्हें यादगार विदाई देंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 12:25

comments powered by Disqus