Last Updated: Monday, October 28, 2013, 21:49

नागपुर : लचर फॉर्म में चल रहे भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा और आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को होने वाले ‘करो या मरो’ के मुकाबले से पहले आज यहां जामथा के वीसीए स्टेडियम में नेट पर काफी देर तक अभ्यास किया। भारतीय टीम सात मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ रही है और केवल दो मैच बचे हैं। उन्हें यह श्रृंखला जीतने के लिये दोनों मैच जीतने होंगे।
ईशांत ने अब तक श्रृंखला में केवल तीन विकेट चटकाये हैं और औसतन सात रन प्रति ओवर लुटाये हैं। ‘डेथ ओवरों’ में उनके लचर प्रदर्शन टीम को काफी महंगा पड़ा। दिल्ली के इस गेंदबाज ने मोहाली में तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई पारी में 48वें ओवर में 30 रन दिये थे, जिसमें भारत को जीत के करीब पहुंचने के बाद हार का मुंह देखना पड़ा था।
कटक में 26 अक्टूबर को हुआ पांचवां वनडे एक भी गेंद फेंके बिना बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिससे अब दबाव भारतीय गेंदबाजों पर है जिसमें से ज्यादातर श्रृंखला में अभी तक काफी खर्चीले साबित हुए हैं। छठे मैच की पिच पर भी काफी स्कोर बनने की उम्मीद है जिसके दर्शकों की क्षमता 45,000 है, हालांकि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जेवियर डोहर्टी ने भविष्यवाणी की कि इसमें गेंद कुछ स्पिन भी करेगी।
यह मैच इस स्थल पर सातवां वनडे होगा और भारतीय टीम का यह चौथा मैच होगा जो सात साल पहले हुआ था। भारत ने यहां 2009 में 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती वनडे 99 रन से जीता था और फिर अगले दो मैच दिसंबर 2009 में श्रीलंका और 2011 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका से तीन तीन विकेट से हार गया था।
मैदान पर चार बार 300 या इससे ज्यादा का स्कोर बना है जिसमें भारत ने दो बार यह स्कोर बनाया है। 2011 विश्व कप के तीन मैच इसी स्टेडियम पर हुए थे जिसमें भारतीय टीम शामिल नहीं थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 28, 2013, 21:49