Last Updated: Thursday, February 6, 2014, 08:50

आकलैंड : तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने आज यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में सलामी बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट पूरे किये। इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह 12वें भारतीय गेंदबाज हैं। इशांत ने 154वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। जहीर खान के बाद वह भारत के सबसे अधिक अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और जहीर के बाद इशांत चौथे भारतीय तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 150 से अधिक विकेट लिये हैं।
भारत के टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करने के बाद इशांत ने पारी के अपने पहले ओवर में ही रदरफोर्ड को आउट किया। इसके बाद उन्होंने रोस टेलर को भी पवेलियन भेजा। भारत की तरफ से अनिल कुंबले ने 132 मैचों में सर्वाधिक 619 विकेट लिये हैं। उनके बाद कपिल देव (434 ), हरभजन सिंह (413 ), जहीर खान (303 ), बिशन सिंह बेदी ( 266 ), भगवत चंद्रशेखर ( 242 ), जवागल श्रीनाथ ( 236 ), ईरापल्ली प्रसन्ना ( 189 ), वीनू मांकड़ ( 162 ), एस वेंकटराघवन ( 156 ), इशांत शर्मा ( 151 ) और रवि शास्त्री (151 ) का नंबर आता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 6, 2014, 08:46