आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा वनडे खेल सकते हैं इशांत शर्मा

आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा वनडे खेल सकते हैं इशांत शर्मा

आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा वनडे खेल सकते हैं इशांत शर्मा रांची : एक ओवर में 30 रन गंवाने के कारण इशांत शर्मा को कड़ी आलोचना सहनी पड़ी और उन्हें टीम से बाहर करने की मांग होने लगी लेकिन उनके साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने मंगलवार को संकेत दिये कि इस तेज गेंदबाज को आस्ट्रेलिया के खिलाफ कल यहां होने वाले चौथे एकदिवसीय मैच की टीम में शामिल किया जा सकता है।

रैना ने कहा कि मोहाली में 48वें ओवर में 30 रन देने के दर्द से उबरने के लिये इशांत पिछले दो दिन से कड़ी मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इशांत मानसिक रूप से मजबूत रहेगा और मैच के प्रति उनका रवैया सकारात्मक होगा। पिछले दो दिनों में उसने वास्तव में कड़ी मेहनत की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारा थिंक टैंक मजबूत है और अच्छी रणनीति बना रहा है। गेंदबाज पिछले दो दिन से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वे जितनी कड़ी मेहनत करेंगे उतना अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उम्मीद है कि हम कल आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’

रैना ने स्वीकार किया कि वनडे के नये नियमों से सामंजस्य बिठाना गेंदबाजों के लिये मुश्किल साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम गेंद को रिवर्स नहीं करा पा रहे हैं। इसके अलावा स्पिनरों को भी अधिक टर्न नहीं मिल रहा है क्योंकि दो गेंदों का उपयोग किया जा रहा है और वे ज्यादा पुरानी नहीं होती हैं। लेकिन हमारे पास कोई बहाना नहीं है। हमें परिस्थितियों के हिसाब से अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम स्वीकार करते हैं कि यह गेंदबाजों के लिये हालात मुश्किल है। जब पांच खिलाड़ी सर्किल के अंदर हों तब निश्चित तौर पर कामचलाऊ गेंदबाजों के लिये मुश्किल होती है क्योंकि आपके नियमित गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 16:56

comments powered by Disqus