Last Updated: Wednesday, April 16, 2014, 16:36
पणजी : गोवा के शीर्ष क्लब चर्चिल ब्रदर्स की सीईओ वलांका अलेमाओ ने कहा है कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) देश में फुटबाल का खात्मा कर देगा और यह वैश्विक संस्था फीफा के नियमों का उल्लंघन कर रहा है। सितंबर से नवंबर तक होने वाली इंडियन सुपर लीग की आठ फ्रेंचाइजी टीमों की रविवार को घोषणा की गई।
अलेमाओ ने कहा, यह लीग भारतीय फुटबाल को खत्म कर देगी। यह टूर्नामेंट खेल के लिए सबसे अधिक नुकसानदायक है। जो देश विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिए संघर्ष कर रहा हो उसमें दो लीग नहीं हो सकती। अलेमाओ ने आरोप लगाया, डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब जैसे कुछ क्लबों को छोड़कर देश के अधिकांश क्लबों ने इस लीग का विरोध किया है। इस लीग की कोई विश्वसनीयता नहीं है। इसने फीफा के सभी नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय फुटबाल संस्था क्लबों के लिए प्रमोशन और रेलीगेशन की नीति पर चलती है।
अलेमाओ ने कहा, भारत को फीफा अंडर 17 विश्व कप की मेजबानी करनी है। हमें इस तरह की लीग शुरू करने की जगह टीम तैयार करने के बारे में बात करनी चाहिए। विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिए भारत के पास 10 साल का विजन होना चाहिए। उन्होंने कहा, जापान जैसे देश ने साबित कर दिया है कि उपयुक्त विजन के साथ कोई टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 16:36