Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 22:04
पर्थ : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने एशेज की हार को अपने करियर का सबसे बुरा दौर करार दिया लेकिन उन्होंने यह मानने से इन्कार कर दिया कि एशेज बचाने के प्रति शिथिल रवैया उनकी टीम में गिरावट की निशानी है।
आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को पर्थ टेस्ट मैच जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। कुक ने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज अच्छी फार्म में नहीं हैं लेकिन कहा कि लंबी अवधि को ध्यान में रखकर इसका आकलन करना जल्दबाजी होगा। कुक से पूछा गया कि हार का मतलब क्या यह लगाया जाए कि इंग्लैंड टीम का स्तर गिर रहा है, उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा नहीं कहूंगा। मैं यह कहना चाहूंगा कि दुर्भाग्य से जब हमें जरूरत थी कि खिलाड़ी अच्छी फार्म में हों और बेहतर क्रिकेट खेले तब ऐसा नहीं हुआ और इसलिए हमें हार मिली।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सचाई यह है कि चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी विभाग हमारे अधिकतर खिलाड़ी अच्छी फार्म में नहीं हैं।’’ कुक ने इसके साथ ही कहा कि यह उनके करियर का सबसे बुरा दौर है लेकिन इस बारे में उन्होंने विस्तार से नहीं बताया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 22:04