Last Updated: Friday, March 28, 2014, 13:24

चटगांव : आईसीसी टी20 विश्वकप ग्रुप एक लीग मैच में श्रीलंका को हराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले एलेक्स हेल्स को अपनी 116 रनों की अपनी पारी सर्वश्रेष्ठ लगती है।
हेल्स के 117 रन में 17 चौके और छक्के शामिल हैं।
हेल्स के धमाकेदार शतक और इयोन मोर्गन के साथ उनकी रिकार्ड साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए आईसीसी टी20 विश्व कप ग्रुप एक लीग मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 28, 2014, 13:23