यह मेरी बेहतरीन पारी : कोहली

यह मेरी बेहतरीन पारी : कोहली

यह मेरी बेहतरीन पारी : कोहलीमीरपुर : विराट कोहली ने मैच की महत्ता को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार रात अपनी अविजित 72 रनों की पारी को ‘‘बेहतरीन पारी’’ बताया और कहा कि यह अलग बात है कि पहले कई अवसरों पर उन्होंने इससे बेहतर बल्लेबाजी की है।

आईसीसी विश्व टी..20 सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर भारत की छह विकेट से जीत के बाद कोहली ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर आप इस मैच के महत्व पर गौर करें तो निश्चित रूप से यह मेरी बेतहरीन पारी है लेकिन व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना है कि कई अवसरों पर मैंने इससे अच्छी बल्लेबाजी की है।’’ उन्होंने कहा कि इससे पहले शुरू में ही मैंने तीन से चार बाउंड्री अच्छी टाइमिंग के साथ लगाई। मैंने गेंद को बल्ले के बीचोंबीच लिया। लेकिन आज के संदर्भ में यह पारी निश्चित रूप से सूची में शीर्ष पर होगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 5, 2014, 09:51

comments powered by Disqus