न्यूजीलैंड के लिए यह बड़ी जीत है : ब्रैंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड के लिए यह बड़ी जीत है : ब्रैंडन मैकुलम

नेपियर: न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने रविवार को दुनिया की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ पहले वनडे में अपनी टीम की जीत को ‘बड़ा’ करार दिया। उन्होंने कहा कि विराट कोहली के शतक के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम दबदबा बनाने में सफल रही जो एक अच्छा संकेत है।

मैकुलम ने अपनी टीम की भारत पर 24 रन की जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘आज का परिणाम हमारे लिये बहुत अच्छा है। बहुत बढ़िया भारतीय टीम के खिलाफ इस परिणाम से श्रृंखला शुरू करना शानदार है जिसमें विराट कोहली ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। फिर भी हम दबदबा बनाने में सफल रहे, यह सचमुच अच्छा संकेत है। मैं खिलाड़ियों के लिये काफी प्रसन्न हूं, आज उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया, मैं उससे बहुत खुश हूं।’

मैकुलम ने कहा कि अभी चार मैच और खेले जाने बाकी हैं तथा यह मेजबान टीम के लिये आसान नहीं होगा।

उन्होंने कहा, ‘अभी चार कठिन मैच और खेले जाने बाकी हैं। जैसे दौरा आगे बढ़ेगा, भारतीय टीम बेहतर होती जायेगी। लेकिन हम भी थोड़ा सुधार कर सकते हैं।’ मैकुलम ने अपने बल्लेबाजों की भी तारीफ की जिन्होंने स्पिनरों का डटकर सामना किया। उन्होंने गेंदबाजों का भी प्रशंसा की जिन्होंने कोहली, एम एस धोनी और रविंद्र जडेजा के लगातार विकेट निकाले। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 19, 2014, 19:48

comments powered by Disqus