लगातार चौथी जीत में टास गंवाना अच्छा रहा: धोनी

लगातार चौथी जीत में टास गंवाना अच्छा रहा: धोनी

लगातार चौथी जीत में टास गंवाना अच्छा रहा: धोनी शारजाह : चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की, जिसके बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टास गंवाना अच्छा रहा क्योंकि ओस ने अंत में बड़ी भूमिका अदा की और गेंदबाजों के प्रदर्शन को प्रभावित किया।

धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली पांच विकेट की जीत के बाद कहा कि मुझे लगता है कि मैच सचमुच तब बदल गया जब उन्होंने गेंद बदली, जब गेंद गीली नहीं थी तो इससे परेशानी हो रही थी लेकिन दोबारा गीली होने से फिर वैसा ही हो गया। यह सम्मानजनक स्कोर था, ओस से परेशानी हुई जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाज रणनीति को अच्छी तरह कार्यान्वित नहीं कर सके।

उन्होंने कहा कि हमने भी पहले बल्लेबाजी ही की होती, इसलिये टास गंवाना अच्छा रहा। हैदराबाद टीम के कप्तान शिखर धवन ने भी कहा कि पिच ने दोनों पारियों में अलग अलग बर्ताव किया और ओस निश्चित रूप से उनकी हार का कारण रही। धवन ने कहा कि हम नहीं जानते थे कि आज रात ओस होगी, गेंद गीली हो गई और स्पिनर इस पर ग्रिप नहीं बना पा रहे थे। धवन ने कहा कि यह बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी। पहली पारी में विकेट सूखा था और मैदान इतना सूखा था कि गेंद बल्लेबाजों के पास रूक भी नहीं रही थी, गेंद को हिट करना मुश्किल था।

उन्होंने कहा कि हमने 150 रन बनाने की योजना बनायी थी, लेकिन हम नहीं जानते थे कि ओस आएगी लेकिन मैं उनसे जीत का श्रेय नहीं छीनूंगा। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ को चेन्नई के लिये 66 रन की शानदार पारी खेलने के लिये मैन आफ द मैच घोषित किया गया। स्मिथ ने कहा कि योजना संयम के साथ खेलने और सकारात्मक बने रहने तथा किसी भी चीज के बारे में नहीं सोचने की थी। हमने (मैंने और ब्रैंडन मैकुलम) ने शुरू में ज्यादा से ज्यादा रन जुटाने की कोशिश की और अन्य खिलाड़ियों के लिये काम आसान कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 28, 2014, 09:20

comments powered by Disqus