Last Updated: Tuesday, December 31, 2013, 08:39

डरबन : क्रिकेट के महानतम हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार जाक कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट का अपना आखिरी मैच खेलने के बाद कहा कि टेस्ट से संन्यास लेने का यह सही समय था।
भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट के समापन के बाद कैलिस ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने महसूस किया कि अब मैं वह फुर्ती थोड़ा खो चुका हूं क्योंकि पांच दिनों का खेल मानसिक रूप से बहुत कठिन है। अगर मैं 100 फीसदी नहीं दे सकता तो मैं अपनी टीम को कमजोर नही कहना चाहूंगा। मैंने 18 अद्भुत साल बिताए हैं। मैं उठा और कहा कि अब समय आ गया है। मुझे 100 फीसदी यकीन है कि यही समय था।’ उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को भारत पर दूसरे टेस्ट में मिली 10 विकेट से जीत के साथ आज 18 बरस के टेस्ट कैरियर को अलविदा कह दिया ।
कैलिस इस मैच में शतक जमाकर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए । 38 के कैलिस के नाम 166 टेस्ट में 13,289 रन हैं । वह सचिन तेंदुलकर ( 15,921 ) और रिकी पोंटिंग ( 13,378 ) से ही पीछे रहे ।
उनका बल्लेबाजी औसत 55.37 रहा जबकि उन्होंने 292 विकेट लेने के अलावा 200 कैच भी लपके । टेस्ट क्रिकेट में तेंदुलकर (51 ) के बाद उन्होंने सर्वाधिक 45 शतक जमाये हैं । कैलिस वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे जिसमें उन्होंने अब तक 325 मैचों में 11,574 रन बनाये और 273 विकेट लिये हैं ।
इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 1995 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कैलिस ने कहा ,‘यह अद्भुत है । जिस तरीके से लोगों ने आकर मेरी हौसलाअफजाई की, सीएसए और मेरी टीम ने इसे मेरे लिये एक खास मैच बना दिया । मैं इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकता था ।’
कैलिस ने कहा ,‘ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कठिन है । इस मैच से पहले भी मुझे उसी तरह की बेचैनी हो रही थी । एम एस धोनी और भारतीय टीम को धन्यवाद जिन्होंने मुझे गार्ड आफ आनर दिया ।’’ दूसरे टेस्ट के बाद कैलिस को ‘लैप आफ आनर’ दिया गया । कप्तान ग्रीम स्मिथ और मोर्नी मोर्कल ने उन्हें कंधे पर बिठाया जबकि दर्शक दीर्घा में लोग ‘ फेयरवेल किंग कैलिस ‘, ‘सैल्यूट द किंग’ और ‘कैलिस द ग्रेटेस्ट क्रिकेटर ’ के प्लेकार्ड लेकर बैठे थे। कैलिस ने इस मौके पर अपने माता पिता, परिजनों, टीम के साथी खिलाड़ियों, कोचों , दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड और प्रशंसकों को धन्यवाद दिया ।
उन्होंने कहा ,‘ क्रिकेट की कमी खलेगी और उससे भी ज्यादा अपने साथी खिलाड़ियों के साथ हार और जीत के दौर में ड्रेसिंग रूम में बिताया गया समय याद आयेगा ।’ उन्होंने कहा ,‘ मैं खुशकिस्मत रहा कि पूरे कैरियर में महान कोचों के साथ खेला । मेरे दोस्तों और परिवार को मैं अब समय दे सकूंगा । मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं लेकिन सबसे अहम दो अब नहीं हैं । मॉम , डैड उम्मीद है कि मैंने आपको गौरवान्वित किया ।’ भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा ,‘ जाक कैलिस बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं । ज्यादा बोलते नहीं हैं । युवाओं को उनसे काफी कुछ सीखने को मिला । उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को काफी योगदान दिया है । ’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 31, 2013, 08:39