Last Updated: Friday, October 25, 2013, 14:14
रांची : पुलिस के यहां भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर की खिड़की का कांच टूटने की जांच के आदेश देने के एक दिन बाद झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने जानने की मांग की कि यह काम किसने किया।
जेएससीए के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कहा कि रांची में खेल प्रशंसक और लोग काफी अच्छे हैं। लेकिन अपवाद भी होते हैं, यह इनमें से ही किसी का काम हो सकता है। बुधवार की रात धोनी के घर की खिड़की का एक शीशा टूटने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है। गौरतलब है कि 23 अक्तूबर को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच में भारत को 296 रन का लक्ष्य मिला लेकिन मेजबान टीम ने जब बिना नुकसान के 27 रन बना लिये थे तभी भारी बारिश की वजह से मैच रद्द करना पड़ा। स्टेडियम में एकत्रित 25 हजार से अधिक दर्शकों को इससे भारी निराशा हुई थी।
रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साकेत कुमार सिंह ने बताया कि धोनी के घर की एक खिड़की का शीशा कल रात टूटा पाया गया लेकिन उक्त खिड़की मुख्य सड़क मार्ग से हटकर दूसरी गली की ओर है लिहाजा सड़क की तरफ से पत्थर फेंकने का सवाल नहीं है। उन्होंने कहा कि चूंकि धोनी को जेड सुरक्षा प्राप्त है और उनके घर पर सुरक्षा बलों की तैनाती है, साथ ही उनके घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। इसलिये उन्होंने उनके घर पर किसी असामाजिक तत्व द्वारा पत्थर चलाने की अफवाह की घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं।
सिंह ने कहा कि अभी तक इस बारे में धोनी के घर से भी कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 14:14