Last Updated: Sunday, December 29, 2013, 20:55
डरबन : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शान पोलाक का मानना है कि संन्यास ले रहे जाक कैलिस आधुनिक युग के महानतम आलराउंडर हैं और उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा जैसे समकालीन महान खिलाड़ियों से ही की जा सकती है।
पोलाक ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘आधुनिक युग में वह महानतम क्रिकेटर नहीं तो कम से कम महानतम आलराउंडर जरूर है। मैं उन लोगों से उसकी तुलना नहीं कर सकता जिन्हें मैंने नहीं देखा। मुझे नहीं पता कि (सर गारफील्ड) सोबर्स कैसे थे। मैंने जो अनुभव किया उसके आधार पर कैलिस निश्चित तौर पर मेरी पीढ़ी का महानतम आलराउंडर है।’
उन्होंने कहा, ‘लोग उसकी तुलना सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा और शायद राहुल द्रविड़ से भी करें। उदाहरण के लिए लारा अधिक स्वच्छंद थे। सचिन, हम सभी जानते हैं कि 16 बरस की उम्र में मैदान पर उतर गए और काफी सम्मान हासिल किया।’ पोलाक के मुताबिक कैलिस के प्रदर्शन को अधिक तवज्जो नहीं मिली और उसने हमेशा टीम के लिए योगदान दिया।
उन्होंने कहा, ‘जाक ने सिर्फ अपने काम पर ध्यान दिया। लगातार रन बनाए और लंबे समय तक हमारे बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ रहे। यहां तक कि गेंदबाजी में भी उसने हमेशा दो या तीन विकेट हासिल किए।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 29, 2013, 20:55