Last Updated: Friday, December 27, 2013, 17:51
डरबन : अगले साल बांग्लादेश में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका के महान हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस को 30 सदस्यीय सम्भावित टीम में जगह नहीं दी गई है। विश्व कप का आयोजन 14 मार्च से होगा।
कैलिस ने सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए दो दिन पहले टेस्ट मैचों से संन्यास की घोषणा की थी। फॉफ दू प्लेसिस को दक्षिण अफ्रीकी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। टेस्ट टीम में शामिल तेज गेंदबाज वेरनान फिलेंडर भी सम्भावितों की सूची में हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 27, 2013, 17:51