Last Updated: Wednesday, May 21, 2014, 19:51
कोलकाता : अनुभवी ऑलराउंडर जैक कैलिस के पिछले कुछ आईपीएल मैचों में अंतिम एकादश में शामिल होना हैरानी भरा होगा लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स ने आज कहा कि दक्षिण अफ्रीका के इस महान खिलाड़ी ने टीम के हित में यह फैसला किया। कैलिस कोलकाता के अहम खिलाड़ी रहे हैं लेकिन वह कुल चार और पिछले आखिरी तीन मैचों में नहीं खेल पाये हैं। केकेआर के सहायक कोच विजय दहिया ने कहा कि उन्होंने विजयी समन्वय बनाने के लिये स्वयं बाहर रहने का फैसला किया।
दहिया ने कहा, वह चैंपियन है और इस खेल का महान खिलाड़ी है। उन्हें बाहर करना मुश्किल फैसला है लेकिन कैलिस को पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए। अंतिम एकादश का चयन करने के लिये कुछ खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, कप्तान और उप कप्तान बैठक करते हैं। वह इसका हिस्सा हैं। दहिया ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, एक दो अवसरों पर उन्होंने स्वयं कहा कि इस तरह के विकेट पर दूसरा खिलाड़ी अधिक उपयोगी हो सकता है। उन्होंने दो मैचों में यह कहकर बाहर रहने का फैसला किया कि यह संयोजन टीम के लिये बेहतर रहेगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 21, 2014, 19:51