Last Updated: Thursday, December 26, 2013, 13:27

जम्मू : जम्मू कश्मीर के रणजी क्रिकेटरों को मंगलवार को आधी रात को पुलिस ने जगाकर घंटों तक पूछताछ की । पुलिस एक संदिग्ध आतंकवादी की तलाश कर रही थी ।
यह घटना हैदराबाद के खिलाफ ड्रा रहे रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच के आखिरी दिन के खेल से पहले हुई । टीम के हरफनमौला सामिउल्लाह बेग ने अपने फेसबुक पेज पर इसका ब्यौरा दिया है ।
बेग ने लिखा ,‘ पूरी रात सो नहीं सके । पुलिस आधी रात को हमारी होटल में छानबीन के लिये आई थी और रात सवा एक बजे से हमसे घंटों तक पूछताछ की ।’ उन्होंने आगे कहा ,‘ हमने अपने दरवाजों पर ताला नहीं लगाया था क्योंकि हमारी रणजी टीम उस होटल में ठहरी थी । हम अभी भी दहशत और सदमे में हैं क्योंकि रात को जब हम गहरी नींद में थे तब अचानक बंदूकों से लैस वर्दीधारी हमें घेरकर खड़े हो गए थे ।’ जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि सूचना के आधार पर जम्मू के सभी होटलों में तलाश की गई और सिर्फ रणजी टीम को निशाना नहीं बनाया गया ।
उन्होंने कहा ,‘ हमने जम्मू के सभी होटलों में तलाश की । यह नियमित जांच थी । हमें पहले से सूचना नहीं थी कि रणजी टीम होटल में रूकी है । पुलिस को नहीं पता था कि वे रणजी टीम के सदस्य है लिहाजा हो सकता है कि उनसे पूछताछ की गई हो ।’ बेग ने यह भी कहा कि यदि यह नियमित तफ्तीश भी थी तब भी खिलाड़ियों के साथ सही बर्ताव नहीं किया गया ।
बेग ने लिखा ,‘ यह जान बूझकर परेशान किया गया हो या नियमित तफ्तीश का हिस्सा हो लेकिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे लड़कों से इस तरह का बर्ताव नहीं किया जा सकता । खासकर जब आप जम्मू कश्मीर के क्रिकेट के इतिहास का सबसे अहम मैच खेल रहे हों ।’ इस बीच जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की है ।
जेकेसीए के कोषाध्यक्ष मंजूर वजीर ने कहा ,‘ जैसा कि पुलिस ने कहा है कि यह नियमित जांच हो सकती है लिहाजा मैं कुछ नहीं कहूंगा लेकिन आधी रात को इस तरह की छानबीन से कोई भी परेशान होगा । यदि उन्हें पड़ताल ही करनी थी तो सुबह जल्दी आते ।’ उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी पहले ही महत्वपूर्ण मैच के कारण तनाव में थे । हमने आधिकारिक रूप से मामला बंद कर दिया है क्योंकि हम चाहते हैं कि टीम अगले मैच पर ध्यान दे ।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 26, 2013, 13:27